अलीगढ़ । ब्लॉक लोधा के ब्लॉक अध्यक्ष वीनीश कुमार सिंह तौमर ने अपनी ब्लॉक कमैटी का गठन करके पदाधिकारियों को न्युक्ति पत्र सौंपे I इस अवसर पर संजय कुशवाहा को नगर पंचायत मडराक का अध्यक्ष न्युक्त किया गया, आगरा रोड स्थित मडराक में आयोजित कार्यक्रम में कुछ वरिष्ठ वृद्धजनों का सम्मानित किया गया I सम्मानित होने वाले वृद्धजनों में हीरा सिंह, वीरपाल सिंह, रामवीर शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, को अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने माल्यार्पण करके सम्मानित किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों को संबोधित करके विवेक बंसल ने कहा कि साथियों आज ब्लॉक कांग्रेस कमैटी ब्लॉक लोधा का गठन हो गया है और समस्त पदाधिकारियों को उनकी ज़िम्मेदारी सौंप दी गयी है अब लोधा ब्लॉक के कांग्रेसजन और अधिक संगठित होकर इन पदाधिकारियों के साथ कार्य करेंगे और कांग्रेस संगठन को मज़बूत बनाने के साथ साथ क्षेत्र की जनता के हितों की रक्षा के लिये एकजुट होकर संघर्ष करेंगे ।
विवेक बंसल ने कहा कि मुझे आज इस बात की भी ख़ुशी है कि मडराक रजवाहा जोकि सालों से सूखा पड़ा था वो इस क्षेत्र की जनता के संघर्ष और मेरे प्रयासों से पुनः चालू हो गया है इसके लिये यहाँ के लोगों ने संघर्ष करने के साथ साथ मुझसे संपर्क किया और मैंने कई बार ज़िलाधिकारी से मिलकर इस समस्या के समाधान के लिये ठोस प्रयास किये I भाइयों आज कांग्रेस सत्ता में नहीं है देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है कुछ अंधभक्तों ने जनता के दिमाग में ये बात बिठादी है कि कांग्रेस पार्टी के शासन में 70 साल के कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में कुछ नहीं हुआ I मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि आज देश के अन्दर लगे हुए बड़े बड़े बिजली घर, बड़े बड़े सरकारी कारखाने, परमाणु ऊर्जा और रक्षा उपकरण बनाने वाली बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां किसने लगाईं, क्या मोदी जी ने 7 साल में ही ये सब कर दिया, मैं अपने युवाओं को ये बात समझाना चाहता हूं कि आज देश विकास के जिस मार्ग पर चल रहा है वो कांग्रेस पार्टी का बनाया हुआ मार्ग है इसलिए मैं आपको आगाह करता हूं कि भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे भ्रमजाल में न फंसकर अपने मन की आँखों से देखें उसी में देश की और आप लोगों की भलाई है क्योंकि जब वास्तविकता आप लोग समझ जायेंगे तो आपको ये अहसास होगा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के लिये क्या किया I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में ज़िला कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह एड, डा० साहब सिंह कुशवाहा, यतेंद्रपाल सिंह, डा० शेरपाल सविता, वीरी सिंह बंजारा, पप्पू सिंह कुशवाहा, डा० वेद्वीर, धर्मपाल सिंह, रामचरण बघेल, प्रेमपाल बघेल सहित काफ़ी अन्य क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे I
0 Comments