बुलंदशहर । (शकील शैफी) अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बुलंदशहर की मासिक बैठक शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में किया गया बैठक की अध्यक्षता संगठन के *प्रदेश मंत्री हरि प्रकाश सिंह* वह संचालन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अनूपशहर तहसील के *अध्यक्ष देवेंद्र सिंह* द्वारा किया गया
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश मंत्री श्री हरि प्रकाश जी द्वारा संगठन को मजबूत बनाने के बारे में बताया गया सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों को संगठन द्वारा किए गए कार्यों जैसे नगर पालिका परिषद अनूपशहर द्वारा शहीद स्मारक के लिए 300 वर्ग जहान्वी मां के किनारे आवंटित की गई है
करुणा कॉल में पूर्व सैनिक व उनके परिवार के निधन होने पर उनकी आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया तथा 20 नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई
बैठक में पूर्व सैनिकों की उपस्थिति इस प्रकार रही
कैप्टन प्रेमशंकर ,पवन कुमार ,तहसील उपाध्यक्ष चौधरी थान सिंह,मोहन पाल सिंह, विजय सिंह, चंद्रपाल सिंह,पवन कुमार, उधम सिंह,विजय सिंह, मुनि पाल सिंह, गिर्राज सिंह ,हरप्रसाद, राम सिंह ,नेम पाल सिंह ,कृपाल सिंह, मदन पाल सिंह, विजय सिंह, अशोक कुमार, वी सिंह ,जयप्रकाश, शोवीर सिंह, योगेश सिंह, बच्चों सिंह, प्रीतम सिंह, राजवीर शर्मा आदि उपस्थित रहे
और अंत में राष्ट्रीय गान और भारत माता की जय कारे के साथ बैठक की समाप्ति की गई ।
0 Comments