अलीगढ़ । खेरेश्वर पर हुये आज रोडवेज बस द्वारा हादसे में समाजवादी एंबूलेस और अतीत अग्रवाल ने अपनी टीम की मदद से दुर्घटना में चोटिल व घायल हुये। लोगों को समाजवादी पार्टी के अतीत अग्रवाल ने मौके पर पहूंच कर घायलों को जिला सरकारी अस्पताल पहुंचाया। समाजवादी पार्टी के व्यापार सभी के प्रदेश उपाध्यक्ष अतीत अग्रवाल ने बताया कि आज खेरेश्वर मन्दिर के पास हुये हादसे की सूचना पाकर तत्काल टीम के साथ वहां पहूंचे वहां से घायल मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचाया। आतीत ने और कहा कि एक एक 5 वर्ष की बच्ची रूबी को जैसे ही हम गोद में लेकर भागे तब तक वह खत्म हो चुकी थी। समाजवादी पार्टी सेवा कार्यों में हमेशा से आगे रही है और रहेगी। इस कार्य में प्रदेश उपाध्यक्ष अतीत अग्रवाल, नवीन गुप्ता पिंटू, हरिकिशन वार्ष्णेय मौजूद रहे।
0 Comments