भारतीय किसान यूनियन (राकेश टिकैत) के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन


 बुलंदशहर ।  भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत द्वारा गाज़ीपुर बोर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे धरने में *भारतीय जनता पार्टी* के कार्यकर्ताओं द्वारा जो हंगामा व हमारे किसानों के साथ बत्तमीज़ी हुई है उस उपलक्ष्य में पूरे उत्तर प्रदेश के सभी थानों पर भारतीय किसान यूनियन के धरने पर बैठे किसान अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आदेश तक थानों पर बैठे रहेंगे और जो आदेश आयेंगे उसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत की मासिक पंचायत अंबेडकर पार्क अलीगढ़ रोड अनूपशहर में महिला जिला अध्यक्ष सन्जू चौधरी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई सभा का संचालन वीरेंद्र सिंह चौपड़ा ने किया तथा सभा में दूर दराज से काफ़ी किसान एकतित्र हुए और किसानों ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया जो विचारों के मुख्य बिंदु निम्न हैं 1, पंजाब नेशनल बैंक जहांगीराबाद के शाखा प्रबंधक ज़ोहर सिंह की सम्पत्ति की जांच कराई जाए 2, राजवाहा खनोदा की काफ़ी समय से न तो सफाई कराई गई और शिकायत करने पर पता चला कि सरकार से बजट पास नहीं हुआ है और अनीवास से टेल तक 13, गांवों की सिंचाई से काफ़ी समय से प्रभावित है 


सरकार किसानों की आमदनी दो गुनी की बात करती है जब किसान को सिंचाई नहीं कर पायेगा तो परिवार के पेट नहीं भर पायेगा 3, इस समय सूखा को देखते हुए बिजली अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए जाएं और धान की फ़सल को देखते हुए विधुत का समय बढ़ाया जाए जबकि किसानों को आज की तारीख में केवल 5, 6, घंटे विद्युत प्राप्त हो रही है जबकि कम से कम 12, घंटे तक आपूर्ति होनी चाहिए 4, अगर सभी राजवाहों में पानी टेल तक नहीं पहुंचा तो भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत कभी भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ सकते हैं जिसके जिम्मेदार शासन व प्रशासन स्वंम होगा इन मांगों को लेकर अनूपशहर उपजिलाधिकारी पदम सिंह जी को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन जारी रखा किसानों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मोजूद रहे, चौधरी विनोद कुमार, पप्पू चौधरी,अवलेस कुमार, सोहनलाल,बन्टी शर्मा, नितेश कुमार, किरनपाल, उदयवीर, नरेश, धर्मेंद्र सिंह, बीना रानी, सत्यवती देवी, सेन्टू , लोकेश कुमार, हेमंत, संजीव, अनूप कुमार, अमित, इलियास,  आदि मोजूद रहे  ।

Post a Comment

0 Comments