डीआर यादव ने अतरौली के हुसैनपुर गांव में लगाई शिक्षा की पाठशाला

 


 अलीगढ़। पाठशाला कार्यक्रम के तहत प्रतिष्ठा हेल्पलाइन के चेयरमैन और प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी के निदेशक डीआर यादव ने अतरौली विधानसभा के गांव हुसैनपुर में शिक्षा की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नौनिहाल बच्चों का सिलेबस पूरा हो बेहतर शिक्षा हो करंट अफेयर की क्लास में अच्छी हो बच्चों की क्लास लगाई 14 बच्चों का सिलेबस भी पूरा कराया .


 आगे क्लास चलती रहे गांव गांव जाकर ऐसे बच्चों को पाठशाला के माध्यम से बेहतर क्लास देने का काम कर रहे हो गांव के लोगों में खुशी है गांव के लोगों ने डीआर यादव के इस मिशन की सराहना की है और कहा है शिक्षा की मुहिम को छोटे स्तर से बड़े स्तर की ओर ले जा रहा है डीआर यादव पाठशाला कार्यक्रम से नन्हे बच्चों की पौध को तैयार करना चाहते हैं और यह बहुत बड़े स्तर पर इनमें से कोई आईएस होगा कोई डॉक्टर होगा कोई वकील होगा कोई इंजीनियर होगा ऐसे सपने लेकर गांव जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments