अलीगढ़ । आज राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी के नई दिल्ली आवास पर डा इरफ़ान खान पूर्व मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ एवं युवा रालोद के नेता राजा भैया के नेतृत्व में खैर विधान सभा के दर्जनों लोगों ने रालोद की विचारधारा और कार्यशैली से प्रभावित हो कर पार्टी की सदस्यता दिलाई और अलीगढ़ संगठन पर आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।
राजा भईया ने कहा है दिन प्रतिदिन रालोद परिवार बढ़ता जा रहा है, जनता भाजपा से परेशान हो कर राष्ट्रीय लोकदल में वापसी कर रही है, आज भी कई प्रधान व अलग अलग समाज के लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली है जिसमे तेजेंद्र सिंह जी, बल्लू चौधरी जी, सोनू चौधरी जी, मुबीन अहमद जी, चौधरी गोपाल सिंह जी, भगत सिंह जी, राधे श्याम जी, अंसार जी, दुष्यंत चौधरी जी , रिंकू लोधी जी, अजीत सिंह जी इन सबका स्वागत करते हैं।
डा. इरफान ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोदकल परचम लहराएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा जी, फ़ैजान शेरवानी जी, आदि लोग मौजूद रहे ।
0 Comments