सपा ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा आदि जगहों पर आर.ओ वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिया

 


अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद ने गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए अलीगढ़ के  धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा आदि जगहों पर आर.ओ वाटर कूलर WATER COOLER लगवाने का निर्णय  लिया है, इसी क्रम को देखते हुए आज समाजवादी पार्टी के अलीगढ़ कार्यालय पर गिरीश यादव जिला अध्यक्ष,अब्दुल हमीद घोसी महानगर अध्यक्ष, और तमाम बड़े नेताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी में एक आर.ओ वाटर कूलर पार्टी के कार्यालय पर लगाया गया। 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से प्रेरणा लेकर व उनके निर्देश पर अलीगढ़ की आवाम को समर्पित करते हुए काम कर रहा हूं, युवजन सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी कार्यालय से आर.ओ वाटर कूलर लगवाने की शुरुआत कर दी गई है जल्द ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, तहसील ,कचहरी एवं अन्य प्रमुख चौराहों पर आर.ओ वाटर कूलर लगवाए जाएंगे।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गिरीश यादव ने कहा कि पूरे लॉकडाउन के समय सलमान शाहिद ने राशन बांटने के साथ-साथ कब्रिस्तान एवं मरघट में डीप फ्रीजर शव रखने का फ्रीजर भी जनता को काफी मात्रा में उपलब्ध कराए हैं और वह लगातार जनता की को अपनी सेवा दे रहे हैं, आज युवजन सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद ने समाजवादी पार्टी अलीगढ़ कार्यालय पर आर-ओ वाटर कूलर लगवा कर अच्छा कार्य किया है, अलीगढ़ पार्टी कार्यालय पर एक आर.ओ वाटर कूलर  लगवा कर काफी सहूलियत मिलेगी श्री गिरीश यादव ने कहा कि सलमान शाहिद बहुत जल्द अलीगढ़ की आवाम को समर्पित होकर प्रमुख चौराहों धार्मिक स्थलों व अन्य जगहों पर 100 आर.ओ वाटर कूलर की सौगात देंगे।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने कहा कि प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद और मैंने यह मिलकर बनाया है कि अलीगढ़ पानी की बहुत बड़ी किल्लत है  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज विपक्ष में रहकर भी उत्तर प्रदेश की आवाम को समर्पित हैं उन्हीं के निर्देशों पर चलकर अलीगढ़ के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता अलीगढ़ की आवाम को समर्पित है, उन्होंने कहा कि हम 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं, श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के झंडे को बुलंद किया जाएगा और योगी सरकार की नाकामियों को अवाम के बीच लेकर जाएंगे।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव श्री मुकेश महेश्वरी, महानगर महासचिव श्री मनोज यादव, युवा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सालिम, जिला उपाध्यक्ष श्री कृपाल सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष गुड्डा यादव, पूर्व पार्षद बुंदु खां, पार्षद नासिर अली चांद, कोल विधानसभा अध्यक्ष/पार्षद शाहिद मलिक, जुबेर गाजी, इमरान मलिक, अरमान अल्वी, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद मुराद बच्चन, योगेश, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी,  यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष संजू शर्मा, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष पंकज यादव, लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष कौशल दिवाकर, छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सज्जन यादव, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष इसरार सोलंकी आदि  मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments