Photo:- google
अलीगढ़ । अलीगढ़ विकास कल्याण समिति(रजि.) ने नगर निगम द्वारा नालों की सफ़ाई व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। समिति के चेयरमैन पंकज धीरज ने कहा है कि नगरायुक्त द्वारा एक ओर जहां "मेरा शहर,मेरा घर" भावना के अंतर्गत जनहित में कार्य कराने के प्रयास किये जा रहे हैं,वहीं अधीनस्थ लोग नगरायुक्त की मंशा के विपरीत कार्य करने बाले कुछ कर्मियों की जनविरोधी गतिविधियों को छिपा कर ,अपनी वाह-वाही करवाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने नगरायुक्त प्रेम रंजन सिंह से स्वयं नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने,उस पर होने बाले खर्च आंकलन व स्थानीय दुकानदारों की पीड़ा को जांचने का आग्रह किया है। समिति के अध्यक्ष ईशम खां ने कहा है कि नाला सफ़ाई गैंग दुकानदारों से बसूली के चक्कर मे नगर निगम द्वारा स्वयं नालो पर डलवाये गए स्लैबों को भी तोड़ने से भी गुरेज नहीं कर रहा। इससे न सिर्फ निगम को लाखों की आर्थिक क्षति पहुंच रही है बल्कि नगर आयुक्त व नागरिकों की भावना "मेरा शहर- मेरा घर" को भी ठेस पहुंच रही है। समिति शीघ्र ही इस मुद्दे को यूपी सीएम व नगर विकास मंत्रालय तक पहुंचाएगी।
0 Comments