Photo:- पकड़े गए आरोपी
अलीगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व अपराधियों की तलाश में थाना हाजा क्षेत्र के अली नगर तिराहा आसिक अली रोड भुजपुरा से अभियुक्त 1.शोएव उर्फ सोनू पुत्र मौहम्मद आरिफ निवासी नैना वाली पोखर के पास भुजपुरा थाना कोतवाली नगर, अलीगढ़ को पर्चा सट्टा व 250 रू0 नगदी के साथ तथा अभियुक्त 2. नफीस पुत्र सफी मौहम्मद निवासी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ को पर्चा सट्टा व 200 रू0, कुल नगदी 450 रू0 मय सट्टा पर्चा के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्वन्ध में थाना पर मु0अ0सं0- 91/2021 धारा 13 जी एक्ट(सट्टा) बनाम शोएब उर्फ सोनू व मु0अ0सं0- 92/2021 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) बनाम नफीस उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
चौकी इंचार्ज रूढ़ित तौमर व इनकी टीम के सिपाहियों की सराहना की जा रही हैं.
0 Comments