Photo:- विवेक बंसल
अलीगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए जो कुछ कहा है वो देश की नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकारों के लिये शर्मनाक स्थिति लाने वाला है I
गत वर्ष देश में जब कोरोना की पहली लहर आई थी तो उसका प्रकोप कम होने पर भाजपा और उसके बड़बोले नेताओं ने बहुत जोर शोर से मोदी और योगी मॉडल का स्तुतिगान किया था लेकिन भाजपा की सरकारें विश्व के तमाम चिकित्सा विशेषज्ञों की चेतावनियों के बावजूद भी नहीं चेते और देश की स्वास्थ्य सेवाएं फिर पुराने ढर्रे पर आ गईं कोरोना के जनक चीन को इस बात का पूरा विश्वास था कि कोरोना की दूसरी लहर आयेगी और काफ़ी भयावय होगी चीन सरकार ने समय रहते उसको रोकने के लिये पूरे इंतज़ाम किये जिसके फ़लस्वरूप आज चीन से कोरोना संक्रमण का कोई समाचार नहीं मिल रहा है चीन में आर्थिक संवृद्धि सकारात्मक है ।
लेकिन तमाम विशेषज्ञों द्वारा यह चेतावनी देने के बाद कि कोरोना की दूसरी लहर आएगी और वो बहुत ही घातक होगी, भारत मे कोई तैयारी नहीं हुई, सरकार आंख बन्द कर सोती रही, इसी सरकारी अदूरदर्शिता व लापरवाही का नतीजा आज कोरोना के भयावहता व आर्थिक बर्बादी के रूप में सामने आ रही है। केंद्र सरकार को देश की जनता को यह उत्तर देना चाहिए कि समय रहते उसने यथोचित तैयारी क्यों नहीं की ? हमारे देश की नरेन्द्र मोदी सरकार देश की जनता को विकास के झूठे सपने दिखाकर गुमराह करने में लगी रही उसने देश की जनता के स्वास्थ्य के चिंता नहीं की I स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि मृतकों के अंतिम संस्कार के लिये परिवारिजनों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जब देश के नागरिक जीवन रक्षा के लिये जूझ रहे हैं तब खोखले विकास की बात करना सरकार की बहुत बड़ी बेमानी है I
इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि यदि सरकार वास्तव में देश की जनता के पार्टी संवेदनशील है तो वो चुनावों, विधायकों की खरीद फ़रोख्त व् विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को गिराने के खेल से अपना ध्यान हटाकर देश के नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता करे I
0 Comments