फार्म पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन


अलीगढ़ । भारतीय खटीक समाज जागृति महासभा व् सूर्यवंशी खटीक युवा संगठन द्वारा इंद्रप्रस्थ कॉलोनी ख्वाजा फार्म पर भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जवाहर सिंह फौजी ने की संचालन राजपाल सिंह ने किया मुख्य अतिथि लाल सिंह बाबूजी ने कहा कि समाज में इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं तो समाज में एकता की लहर रहती है प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सूर्यवंशी जी ने कहा कि समाज को संगठित बस शिक्षित बनाने में सहयोग करें समाज का मुकेश सूर्यवंशी कैलाश नेता जी ने कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहें भरत प्रधान जी कहा की हमे समाज और सगठन के सात हर समय सात खड़े रहना चाहिए 

उपस्थित लोग अमित चंद सूर्यवंशी, नेत्ररामसिंह सूर्यवंशी , रामनारायन सूर्यवंशी ,केपी सिंह ,हरपाल सूर्यवंशी, ओमप्रकाश सूर्यवंशी ,विनोद खटीक, प्रवीन सूर्यवंशी ,प्रधान प्रमपाल सिंह, प्रधान धारा सिंह सूर्यवंशी ,सत्यपाल प्रधान मुकेश सूर्यवंशी ,नौबत सिंह, शीशपालसिंह ,सुनील सूर्यवंशी ,अशोक सूर्यवंशी ,सौरब सूर्यवंशी ,बनवारी लाल ,राकेश सूर्यवंशी ,पुरन सूर्यवंशी ,यादवेंद्र सिंह, देवराज सूर्यवंशी ,सुरेश सिंह ,महेंद्र सिंह, बबलू सूर्यवंशी ,बंगाली सिंह अमित सूर्यवंशी ,प्रशांत सूर्यवंशी ,भूपेंद्र सूर्यवंशी, लक्ष्मण सूर्यवंशी ,चिरंजी लाल ,करतार सिंह, पृथ्वी सिंह ,हरी सिंह वीरेंद्र सूर्यवंशी, अनुज सूर्यवंशी ,लकी सूर्यवंशी, शिव कुमार ,आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments