अलीगढ़, 27 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने कोविड-19 की महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए आक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।
एएमयू के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद (आईपीएस) के अनुसार, कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 1.41 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालिज में आक्सीजन की बढ़ती जरूरत को पूरा करेगा। इससे आक्सीजन सिलेंडर को फिर से भरना भी आसान हो जाएगा।
आक्सीजन प्लांट की स्थापना तीन से चार सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है।
0 Comments