भारत की ऐतिहासिक जीत से मिला हमें होली का तोहफा : भुवनेश आधुनिक





                         Photo:- भुवनेश वार्ष्णेय

अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्रिकेट प्रेमी मंच के अध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने हाल ही में चल रही भारत एवं इंग्लैंड के मध्य चल रही एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में भारत द्वारा रोमांचक जीत दर्ज करने पर हर्ष व्यक्त किया है । 

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्रिकेट प्रेमी मंच के अध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने कहा है कि भारत ने सबसे पहले टेस्ट मैच की श्रंखला में जीत दर्ज की ।  फिर टी 20 मैच की श्रृंखला अपने नाम करने के बाद अब एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के आखिरी मैच में रोमांचक जीत दर्ज की है । एकदिवसीय मैच में  हमारे जांबाज रणबांकुरों ने हमे जीत दी है उससे हम भारतवासी बहुत खुश हैं । वास्तव में होली के दिन जिस तरह से पहले उन्होंने रन बरसाए वह रन नहीं रंग बरस रहे थे और एक दिवसीय क्रिकेट मैच के फाइनल सरीखे मैच में रोमांचक जीत दर्ज कर होली का तोहफा हम सबको दिया है जिससे सभी क्रिकेट प्रेमी बहुत ही खुश हैं।

जीत के अवसर पर मोतीमिल कंपाउंड में रात्रि में ही जमकर खुशी मनाई गई और गले मिलकर सभी ने आपस मे बधाई दी ।

Post a Comment

0 Comments