अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पर मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति द्वारा विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह किया गया

 


अलीगढ़ । मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति पंजीकृत उत्तर प्रदेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर एस के इंटर कॉलेज पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद की अध्यक्षता में जिस का संचालन अरीन् ने किया ।

जिसमें भारतीय बाल एवं महिला विकास समाज सुधार समिति की अध्यक्ष मरियम फातमा एवं अन्य महिलाएं एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया भारतीय बाल एवं महिला समाज सुधार समिति की अध्यक्ष मरियम फातमा को शिक्षा की क्षेत्र में  महिलाओं एवं लड़कियों को शिक्षा हासिल करने  योगदान देने पर शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया।



 इस अवसर पर मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश पंजीकृत प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है।


 आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमारी संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में और लड़कियों को पढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने एवं समाज में लड़कियों को शिक्षा और शिक्षा के प्रचार प्रसार और शिक्षा हासिल करने में मदद करने वाली सभी महिलाओं का सम्मान किया है अगर महिलाएं एवं लड़कियां पढ़ी-लिखी होंगी  हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं और समाज को आधुनिक युग में ले जा सकते हैं।

 इस अवसर पर भारतीय बाल एवं महिला समाज सुधार समिति के अध्यक्ष मरियम फातमा ने कहा कि अगर समाज को आगे बढ़ाना है तो हमें लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान देना होगा और उनको शिक्षित करना है।

जब तक हम आधी आबादी को शिक्षित एवं उनका विकास और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करेंगे तभी हम अपने प्रदेश एवं देश को आगे बढ़ा सकते हैं उन्होंने कहा कि मुझे जो सम्मान दिया गया है ।

इसके लिए मैं सबका धन्यवाद देती हूं इस अवसर पर संसा द्वारा सभी स्वागत किया एवं महिलाओं और लड़कियों को निशुल्क पाठ्य क्रम चलाने के लिए प्रस्ताव पारित किए गए गया इस अवसर सानिया , आलिया , सूफियान , मंतशा आलिम , हिबा , महजबी , शादमा , साबरीन , अराहमा , नेहा संगीता , आलिया , इल्मा , अलिशा , अल्फिया , इरम , अफशां , इक्सा , हिना आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments