प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने डॉक्टर के साथ हुई घटना पर रोष जताया


                 Photo:- प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन

अलीगढ़। डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना की प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भरसक निंदा कर प्रशासन व सरकार से अपील की कि दोषियों को सख्त सजा दी जाये।

प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने डॉक्टर के साथ हुई घटना पर रोष जताया।

प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजीव गर्ग  ने कहा  कि इस घटना में जिस प्रकार से दोषियों ने गुंडागर्दी कर डॉक्टर से मारपीट की हरकत की है वो बहुत ही निंदनीय है  दोषियों ने अपनी हनक में कानून व्ययस्था को दरकिनार करते हुए जो अपराध किया है वह माफी के लायक नहीं है  उन्होंने बताया कि चोटिल डॉक्टर अभी आई सी यू में भर्ती हैं और गम्भीर चोटों से ग्रस्त हैं।

सचिव डॉ ऋषभ गौतम ने इस प्रकरण में कहा की दोषियों ने पुलिस प्रशासन के साथ भी दुर्व्यवहार किया है अथवा इस प्रकार की घटना से शहर की शान्ति भंग होती है।

वही प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुए कहा की प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को सम्हालने का पूर्ण प्रयास किया।

कोषाध्यक्ष डॉ सागर वार्ष्णेय ने भी इस घटना की निंदा करते हुए शासन व प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की अपील की

इस मौके पर डॉ नागेश वार्ष्णेय , डॉ जी के सिंह , डॉ अमित वार्ष्णेय , डॉ दीपक गुप्ता , डॉ केशव गुप्ता व अन्य प्रबुद्ध चिकित्साल मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments