अलीग । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के आईसीयू प्रभारी,प्रोफेसर मोईद अहमद को इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन,उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड का वर्ष 2021-22 के लिए अध्यक्ष चुना गया है।
उन्होंने एसआरएमएस मेडिकल यूनिवर्सिटी,बरेली में बीजी एनालिसिस कोविड आईसीयू और ट्रामा प्रबंधन विषय पर व्याख्यान देते हुए कोविड 19 रोगियों में यांत्रिक वेंटिलेशन अंतराल और मृत्यु दर के बीच संबंधों का विश्लेषण किया।
उन्होंने 'श्री राम मूर्ति भाषण पुरस्कार 'पर एक सत्र की अध्यक्षता की जिसमें पद्म भूषण डा बीके राव (पूर्व अध्यक्ष,बोर्ड आफ मैनेजमेंट,सर गंगा राम अस्पताल,नई दिल्ली) उपस्थित थे। प्रोफैसर मुईद ने ‘मैकेनिकल वेंटिलेशन और एयरवे मैनेजमेंट’पर एक कार्यशाला में भी भाग लिया। इस कार्यशाला में भाग लेने वाले अन्य विशेषज्ञों में डाक्टर बीके राव, डाक्टर राजेश चावला (पल्मोनरी मेडिसिन,अपोलो हॉस्पिटल,नई दिल्ली),डाक्टर राजेश पांडे (निदेशक,बीएल कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल,नई दिल्ली),डाक्टर दीपक गोविल (निदेशक,मेदांता,गुरूग्राम) डाक्टर वाईपी सिंह (प्रभारी, आईसीयू,मैक्स,साकेत,नई दिल्ली) और डाक्टर प्रदीप भट्टाचार्य (सीसीएम विभाग,रिम्स,रांची) शामिल हैं।
0 Comments