’’चैरी-चैरा काण्ड शब्द से काण्ड हटाया जाएगा... आजादी के आन्दोलन का मान बढ़ाया जाएगा..

           अलीगढ़ महोत्सव-2021 का किया उद्घाटन 

 


                     Photo:- जनरल वी.के. सिंह

अलीगढ़ । राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार जनरल वी.के. सिंह, प्रदेश के मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री वित्त, चिकित्सा एवं प्राविधिक शिक्षा संदीप सिंह, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठा0 रघुराज सिंह, सांसद सतीश गौतम, एमएलसी डा0 मानवेन्द्र सिंह, विधायकगण संजीव राजा, ठा0 रेवेन्द्रपाल सिंह, अनूप प्रधान, राजकुमार सहयोगी, अनिल पाराशर, ठा0 दलवीर सिंह, सह प्रभारी केन्द्रीय कार्यक्रम एवं बैठक आर.पी. सिंह ने संयुक्त रूप से राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का मित्तल द्वारा पर फीता काटकर, नारियल फोड़कर, उद्घाटन कर गुब्बारे व शान्ति के प्रतीक कबूतरों को उल्लासमयी वातावरण में प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। मित्तल द्वारा से आगे बढ़ते हुए जनप्रतिनिधियों ने उद्योग मण्डप एवं कृषि मण्डप का उद्घाटन कर लगाए गये स्टाॅलों एवं प्रदर्शनी का स्थलीय भ्रमण कर अवलोकन भी किया।


          मा0 मंत्रीगणों ने गन्ना विकास, खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद प्रदर्शन कक्ष, सरस मेला, महिला समूहों द्वारा लगाये गये स्टाॅल के भ्रमण के पश्चात गाॅधी चैक पर राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को नमन किया एवं नीरज-शहरयार पार्क में शहीद स्तम्भ पर देश के अमर वीर शहीदों के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात दरबार हाॅल के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 


कृष्णाजंलि नाट्यशाला में आयोजित उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मा0 जनप्रतिनिधियों का बुके देकर स्वागत एवं सम्मान किया वहीं एनसीसी कैडेट््स के द्वारा अतिथियों को मान प्रणाम दिया गया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात मा0 मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। 

Q


उद्घाटन समारोह में बिग स्क्रीन एंटरटेनमेंट गु्रप के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना का मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध कवियत्री अंजना सिंह सेंगर ने चैरी-चैरा शताब्दी वर्ष पर कविता ’’चैरी-चैरा काण्ड शब्द से काण्ड हटाया जाएगा... आजादी के आन्दोलन का मान बढ़ाया जाएगा.. का पाठ कर सभी तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि जनरल वी0के0 सिंह ने कर्मठ अलीगढ़ जाॅब पोर्टल का माउस दबाकर डिजीटली शुभारम्भ करते हुए चार लाभार्थियों उपेन्द्र कुमार, संजय कुमार अनूप कुमार को क्रमशः प्लांट आपेटर, क्वालिटी कंट्रोलर, सहायक प्लांट आपरेटर एवं जनरल प्रशिक्षु के रूप में आर्यन फूड द्वारा उपलब्ध कराए गये रोजगार के नियुक्ति पत्र सौंपे। चैरी-चैरा शताब्दी वर्ष के अवसर पर चार स्वत्रंतता संग्राम सेनानियों के परिजनों श्रीमती बसंती देवी, कश्मीर कौर, गायत्री देवी एवं शकुन्तला देवी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


          मुख्य अतिथि जनरल वी0के0 सिंह राज्यमंत्री भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे कई बार अलीगढ़ आने का अवसर प्राप्त हुआ परन्तु 140 वर्ष पुरानी नुमाइश के बारे में जानकारी नहीं थी। अलीगढ़ ताला-तालीम और तहजीब के लिए जाना जाता रहा है ।

Post a Comment

0 Comments