काला कृषि बिल लागूकर किसानों के हालातों को बद से बदतर कर दिया : आप


                           Photo:- संजय सिंह

अलीगढ़ । आम आदमी पार्टी ज़ीला अलीगढ़ द्वारा शहर विधानसभा के अंतर्गत झम्मनलाल धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, उनके साथ उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील मालिक, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी भी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परवेज़ अली खान के द्वारा की गई।

किसान आंदोलन व किसानों की बदहाल स्थिति से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से देश के अन्नदाता की स्थिति पहले ही बदहाल है उस पर काला कृषि बिल लागूकर किसानों के हालातों को बद से बदतर कर दिया गया है, लगभग 90 दिनों से किसान कृषि बिल के विरोध में धरने पर बैठा हुआ है, लगभग 200 किसान शहीद हो चुके हैं ।

परंतु अपने आप को जनता का सेवक कहने वाले जनसेवक उन्हें आन्दोलनजीवी बोलकर उनका उपहास कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज देह का अन्नदाता अपने भविष्य को लेकर चिंतित है अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है अपनी जन्मभूमि अपनी कर्मभूमि को पूँजीपतियों के हाथों लुटता महसूस कर रह है और ये सब काले कृषि बिल के कारण हो रहा है। अम्बानी और अडानी जैसे पूंजीपतियों के हाथों का खिलौना बन चुकी केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर आई है, उसे ये ध्यान रखना चाहिए कि देश का संविधान उसे जनता के प्रति जबावदेह बनाता है न कि उद्योगपतियों के प्रति।

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी काले कृषि कानूनों का प्रत्येक स्तर पर पुरजोर विरोध करते हुए ये बता देना चाहती है कि हम देश के अन्नदाता के इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और आपको ये कृषि बिल वापस लेना ही होगा, उन्होंने आह्वान करते हुए बताया कि किसानों के समर्थन में आगामी 28 फरवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा क्रांतिकारी संघर्षों के लिए पहचाने जाने वाले मेरठ शहर में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री दिल्ली प्रदेश अरविंद केजरीवाल भी सम्मिलित रहेंगे और किसान हित में आवाज बुलंद करते हुए कृषि बिल वापसी की मांग की जाएगी, उन्होंने बताया कि अलीगढ़ सहित सम्पूर्ण  उत्तर प्रदेश की जनता से किसान महापंचायत के लिए जबरदस्त जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है ।

कार्यक्रम के दौरान आम आदमीं पार्टी व अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर शिवसेना के कर्मठ व वरिष्ठ कार्यकर्ता व बाला साहब ठाकरे के बेहद करीबी रहे दिल्ली व उत्तर भारत के महासचिव दिनेश गिरि ने शिवसेना के हाथरस जिले के महासचिव डॉ0 एसपी सिंह व डॉ0 धर्मेंद्र कुमार के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पूर्ण निष्ठा व लगन से पार्टी उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, जिला प्रभारी अलीगढ़ अक्षय आर्य, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, पूर्व मेयर प्रत्याशी मोनिका थापर, जिला कार्यकारिणी सदस्य रेनू तिवारी, वरिष्ठ नेता एसएम आलम, स्वालीन शैफी, हाथरस जिला प्रभारी प्रभात खांडे, जिला महिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, जिला महिला महासचिव लुबना शफीक, महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम, नीरज छौंकर, बरौली अध्यक्ष सुदेश पंडित, आशीष कौशिक, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ज़ाकिर खान, जिलाध्यक्ष एससीएसटी प्रकोष्ठ सत्यप्रकाश सूर्यवंशी, खैर अध्यक्ष मुकेश खटीक, मधु सत्या बौद्ध, खालिदा खातून, लोकेश तिवारी, दीपक लोधी, मो0 ज़ुहैर, तुषार अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, राजवीर सिंह, दीपक चौधरी, नरेंद्र सिंह, ऋषिपाल बघेल सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कार्यक्रम संचालक व आयोजनकर्ता सहायक शहर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय नेताजी रहे।

Post a Comment

0 Comments