विधि क्षेत्र में कामयाबी की कोई सीमा नहीं है और वो इस व्यवसाय में आकाश को भी छू सकते हैं: प्रो. शकील समदानी


अलीगढ़  विधि संकाय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मूट कोर्ट टीम ने ऐमिटी ला स्कूल, नोएडा में आयोजित ‘‘चतुर्थ ऐमिटी राष्ट्रीय हिन्दी मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2020’’ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम में श्वेता, तान्या उपाध्याय और अनुष्का चैधरी शामिल थे। विधि संकाय की इस टीम को प्रश्स्ति पत्र,ट्राफी के साथ साथ 10,000 रूपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो. शकील समदानी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान छात्राओं द्वारा यह कामयाबी इस बात का सबूत है कि विधि संकायअमुवि के छात्र व छात्राऐं निरन्तर संघर्ष करने के आदी हैं और महामारी उनके प्रयासों में आड़े नहीं आएगी। उन्होंने छात्राओं का आव्हान किया कि संकाय की ओर से उन्हें और दूसरी प्रतियोगिताओं में भी जाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रो. समदानी ने कहा कि विधि क्षेत्र में कामयाबी की कोई सीमा नहीं है और वो इस व्यवसाय में आकाश को भी छू सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments