आप ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर छात्रों व बेरोजगार युवाओं का आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया।

 


                              Photo:- प्रेस वार्ता

अलीगढ़ / आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे द्वारा आज जिला अलीगढ़ में संगठन की समीक्षा की गई तदुपरांत मैरिस रोड स्थित लॉ शेफ रेस्टोरेंट में उनके द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित किया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अलीगढ़ परवेज़ अली खान भी उपस्थित रहे।

मीडिया से वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर छात्रों व बेरोजगार युवाओं का आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग साढ़े तीन साल के कार्यकाल में कोई नई भर्ती नहीं की गई है, नौकरी देने के नाम पर आवेदन मांगे जाते हैं विभिन्न प्रकार से आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के दौरान प्रति आवेदक हजारों रुपये खर्च करते हैं और अंत मे किसी न किसी कारण से आवेदन प्रक्रिया पर या तो रोक लगा दी जाती है या निरस्त कर दी जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार से खाली हो चुके सरकारी खजाने को भरने का काम बेरोजगार युवाओं से धन वसूल कर कर रही है, योगी सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 21 सितंबर 2020 को एक ट्वीट किया गया जिसमें बताया गया था कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 16708 भर्तियां की गई हैं जबकि सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है, 2017 से अब तक के अपने कार्यकाल में योगी सरकार ने कुल 12 हजार भर्तियाँ निकाली हैं जिनमे से कोई भी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति नहीं हुई है। उन्होंने आगे बताया कि 11022 पदों के लिए लगभग 51 लाख आवेदन प्राप्त हुए जिस पर प्रति आवेदक लगभग 2000 हजार रुपये आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का खर्चा आया जो कि लगभग 10 अरब 20 करोड़ रुपये हुआ और इसके बदले में भर्ती शून्य रही जिससे साफ पता चलता है कि योगी सरकार अपना खजाना बेरोजगार छात्र व युवाओं से धन वसूली कर भर रही है।

उन्होंने बताया कि योगी सरकार द्वारा युवाओं व छात्रों के साथ किये जा रहे इस आर्थिक शोषण का आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस पुरजोर विरोध करते हुए व रोजगार प्रदान किये जाने की मांग को लेकर आगामी 3 जनवरी 2021 को आम आदमीं पार्टी की इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिला अलीगढ़ में एक महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा व उत्तर प्रदेश सरकार से अपना हक मांगा जायेगा।

प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सीवाईएसएस कामिल खान, महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम, जिलाअध्यक्ष छात्र विंग गौरव शर्मा, सलमान, इमरान, शोएब, लोकेश तिवारी, सलमान, साजिद, फरमान, रईस, हबीब, गुफरान, उज़मा, जफर, जमाल, तनवीर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments