यातायात माह का शुभारम्भ मण्डलायुक्त जी0एस0 प्रियदर्शी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी अलीगढ़ द्वारा फीता काटकर किया गया ।


अलीगढ़ / 01-नवम्बर-2020 यातायात माह के रूप मनाये जाने के क्रम में जनपद अलीगढ़ में यातायात माह का शुभारम्भ गगन पब्लिक स्कूल आगरा रोड के प्रांगण में मण्डलायुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ जी0एस0 प्रियदर्शी  व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़  मुनिराज जी  द्वारा फीता काटकर किया गया ।

मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में यातायात के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए स्कूल कॉलेज से आगे बढ़कर, अन्य सरकारी विभागों, प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड, व्यापार मण्डल, फल सब्जी विक्रेताओं तथा बस एवं ऑटो चालकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ अन्तर्विभागीय जैसे- परिवहन विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग आदि के सहयोग से प्रभावी रूप से इस यातायात माह में आमजन को जागरूक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया । सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने तथा शहर के अन्दर फल-सब्जी विक्रेताओं के लिये बेन्डिग जोन डेवलेप करने तथा पांर्किग स्थल बनाये जाने के भी निर्देश दिये गये ।


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ मुनिराज जी द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में (5-E) - Engineering, Enforcement, Education, Emergency Care and Environment की विस्तार से चर्चा की गयी तथा यातायात माह में यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक कर सफल बनाये जाने की अपील की गयी ।  जिनके द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जा  रहा है, उनको धन्यवाद देते हुये उत्साहबर्धन किया गया । यातायात पुलिस/सिविल पुलिस को निर्देशित किया गया कि वह यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों का उन्हीं धाराओं में चालान करें, जिनके द्वारा यातायात अपराध में उल्लघंन किया गया हो ।


कार्यक्रम के दौरान श्री सत्यप्रकाश पटेल नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया तथा शहर के अन्दर  वेन्डिग जोन एवं यातायात पांर्किग जल्द ही विकसित करने के सम्बन्ध में आश्वस्त किया गया ।


कार्यक्रम के दौरान सतीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा यातायात माह में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा  प्रस्तुत की गयी तथा अलीगढ़ जनपद के लिये यातायात सुधार हेतु तैयार की जाने वाली कार्ययोजना के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया ।

इस दौरान गगन ग्रुप ऑफ कॉलेज की चेयरमेन श्रीमती शशिवाला शर्मा द्वारा कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि एवं अन्य अधिकारीगण को पुष्प भेंट करते हुये उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सड़क पर सुरक्षित चलने के सम्बन्ध में  अरूण श्रीवास्तव एनजीओ एस फॉर रोडसेफ्टी/ एडवाईजर एवं मो0 शमीम अहमद प्रोफेसर ए.एम.यू0 द्वारा पीपीटी के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देते हुये जागरूक किया गया । 


इस दौरान नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ सत्यप्रकाश पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक, पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. अरविन्द कुमार, अपर जिला अधिकारी नगर  राकेश मालपाणी,  क्षेत्राधिकारी यातायात  देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम  सुदेश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी बरला कर्मवीर सिंह, आरटीओ प्रवर्तन फरीउद्दीन, गगन ग्रुप ऑफ कॉलेज की चेयरमेन श्रीमती शशिबाला शर्मा, गगन स्कूल के अध्यापिका एवं अध्यापक व प्रशासनिक स्टाप तथा अन्य सभी सम्बन्धित प्रशासनिक /पुलिस अधिकारी/कर्म.गण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments