पत्रकार स्वर्गीय राम सिंह राजपूत की मनाई प्रथम पुण्यतिथि।




                          Photo :-  पत्रकार गण

अलीगढ़। अलीगढ़ सम्राट साप्ताहिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक राम सिंह राजपूत की दर्जनों पत्रकारों ने पत्र के कार्यालय पर पहुंचकर प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।

इस वक्त अलीगढ़ सम्राट साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकारों ने राम सिंह राजपूत की पत्रकारिता एवं उनके इमानदारी की मिसाल वह उनके द्वारा किया गया जीवन में संघर्ष पर भी प्रकाश डाला ।वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि राम सिंह राजपूत अपनी पत्रकारिता को लेकर बहुत ही निष्ठावान और मेहनती व्यक्ति थे। अपने पेपर के मालिक होते हुए 30 वर्षों में सत्यता को लेकर समाचार प्रकाशित किए। उन्होंने अपने समय में एक ईमानदार पत्रकारिता का परिचय दिया। वह कभी भी दबंग व्यक्ति के डर से या अपने निजी स्वार्थ के लिए कभी समझौता नहीं किया।


वही पत्रकार दिनेश पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए कहां कि  राम सिंह राजपूत जी  करीब 45 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे थे 15 वर्ष उन्होंने अलीगढ़ एवं अन्य जिलों से प्रकाशित अखबारों में अपनी सेवाएं दी थीं। और निरंतर 30 वर्ष से अपना स्वयं का पेपर अलीगढ़ सम्राट साप्ताहिक समाचार पत्र चला रहे थे। पाठक ने कहा कि राम सिंह राजपूत जी के साथ मुझे भी कार्य करने का मौका मिला एवं करीब 3 वर्ष अलीगढ़ सम्राट साप्ताहिक समाचार पत्र मैं समाचार संपादक के पद पर अपनी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया। उन 3 वर्षों में राजपूत जी से काफी स्नेह और सानिध्य के साथ-साथ काफी ज्ञान प्राप्त हुआ। मैं आज जो ईमानदारी निष्ठा के साथ निडर होकर जो कार्य कर रहा हूं । यह सब उन्हीं का आशीर्वाद है।

पत्रकार मुन्ना लाल कश्यप ने कहा कि राजपूत जी के साथ मैं शुरू से ही जुड़ा हुआ हूं उनके अचानक बीमारी से निधन होने पर मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची थी। क्योंकि मैं उनके साथ करीब चार पांच दशक से जुड़ा हुआ था।

इस वक्त अलीगढ़ सम्राट साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक मुकेश सिंह का सभी पत्रकारों ने पत्र के निरंतर प्रकाशित 31 वी वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। वही पत्रकार दिनेश पाठक ने मुकेश सिंह के पगड़ी बांधकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पत्रकार सुशील तोमर, जितेंद्र वार्ष्णेय, मुन्ना लाल कश्यप, मनोज अलीगढ़ी, मुकेश भारद्वाज, जितेंद्र कुमार सिंह, फैजान खान, राजा खान, विनय माथुर, अकील अहमद, रूद्र प्रताप सिंह, दीपक राजपूत, राज्यपाल आर्य, रोहित वर्मा, लोकेंद्र वर्मा, खलील अहमद, सोमवीर सिंह, टिंकू सिंह, योगेश कुमार, सोनू कुमार, खजानी, गुलाब खान, रहवर अब्बास, लोकेंद्र वर्मा, आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments