ख्वाजा हसन जिब्रान ने कहा कि एएमयू के सितारे आज 100 देशो से ज्यादा अपना नाम चमका रहे हैं ।

 


                Photo:- एएमयू संस्थापक  को याद किया

अलीगढ़ / ख्वाजा हसन जिब्रान  के आवास ख्वाजा हलीम कोठी  बरगद हाऊस  सिविल लाइन पर ख्वाजा हसन जिब्रान ने  एएमयू के संस्थापक जनाव सर सय्यद अहमद खान की याद में कुरान खानी कराई गई ख्वाजा हसन जिब्रान ने कहा कि एएमयू के सितारे आज 100 देशो से ज्यादा अपना नाम चमका रहे हैं इतना ही नहीं विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से राजनीति.

क ख ग सीखने वाले कई छात्र सियासत के शिखर तक पहुंचे यहां से निकले कई छात्र विधायक सांसद मंत्री तथा मुख्यमंत्री राष्ट्रपति तक की कुर्सी तक पहुंच चुके हैं तालीम के लिए देश दुनिया में विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एक अलग पहचान है यह विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान की देन है  कुरान खानी में दुआ की गई की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान की जो सोच थी उसी तरह यह विश्वविद्यालय आगे बढ़ता रहे और छात्र-छात्रा पड़ लिखकर आगे बढ़े कुछ लोग इस विश्वविद्यालय पर बुरी नजर रखते  हैं अल्लाह उनकी सोच में बदलाव पैदा करें.


दुआओ में सामिल, कारी सिब्ते नबी खान, कारी कलीम उद्दीन, मौलाना नासिर, मौलाना अब्दुल कादरी, मौलाना नौशाद, पूर्व महानगर अध्यक्ष जावेद अजीज जस्सू शेरवानी,यूनिस सलीम सैफी राहत अली,शहजाद अल्वी , सादाब जैदी , डॉ गुल्सताना डॉ नाजमीन सईद सबा खान नीतू शर्मा रतन शर्मा छात्र नेता मुंजिम किदवई अली मुद्दीन प्रधान मुकेश सूर्यवंशी,सलीम राजा, सैफउर रहमान, खल्लू शेरवानी सैकड़ों बुद्धजिवी उलमा मौजूद थे l

Post a Comment

0 Comments