बदमाशों का पुलिस पर हमला पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार , पुलिस पार्टी बाल बाल बची।

 

                                फ़ोटो :- google

अलीगढ़ / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ  द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग अभियान के अनुपालन में व  पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में दिनांक 07.09.2020 को थाना क्वार्सी पुलिस टीम उ0नि0 अतुल कुमार मय लैपर्ड 66 के कर्म0गण के साथ एफ0एम0 टावर पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटर साइकिल पर 03 बदमाश कही घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से नगला पटवारी की तरफ से आ रहे है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 अतुल कुमार द्वारा उ0नि0 अफसर खाँ मय लैपर्ड 69 के कर्म0गण व उ0नि0 रुपचन्द्र सिंह मय लैपर्ड 68 के कर्म0गण को द्वारा मोबाइल  एफ0एम0 टावर पर बुलाकर  बैरियर लगाकर संयुक्त रुप से चैकिंग करने लगे कुछ  देर बाद नगला पटवारी की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी जिसे टाँर्च की रोशनी डालकर रोकने का इशारा किया गया तो मो0सा0 पर सवार अभियुक्तो द्वारा पास आने पर एकदम मोटर साइकिल को रोककर कहा कि पुलिस वाले है गोली मारो सालो को और बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । जिससे पुलिस पार्टी बाल बाल बची और बदमाश मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर नगला पटवारी की तरफ भागने लगे इसकी सूचना उ0नि0श्री अफसर खाँ द्वारा कन्ट्रोल रुम को दी तथा पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया । बदमाश  जगंल मंजूरगढ़ी के सामने वहीदनगर की ओर पीपल वाले कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल मोडी और मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी और तीनो बदमाश मोटर साइकिल को छोड़कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगें अन्य कोई चारा न देखते हुए पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में सिखलाये हुये तरीके से उ0नि0 अतुल कुमार द्वारा सरकारी पिस्टल से नियन्त्रित 02 राउंड फायर तथा उ0नि0 अफसर खाँ द्वारा अपनी सर्विस पिस्टल से 01 राउंड तथा उ0नि0 रुपचन्द्र सिंह द्वारा अपनी सर्विस पिस्टल से 01 राउंड बदमाशों के ऊपर नियन्त्रित फायर किये । जिससे दो बदमाश चीखकर जमीन पर कराहते हुये गिर पडे  तथा फायरिंग बंद हो गयी ।  जिन्हे समय करीब 22.23  बजे हिरासत पुलिस में लिया गया  जिनसे नाम पता पूंछा तो पहले ने अपना नाम चाहत उर्फ समीर पुत्र भूरा निवासी बाबरी मण्डी बजरिया सराय काले खाँ थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ़ बताया जिसके बायें पैर में पिण्डली में खून बह रहा है तथा उसके दाहिने हाथ के पास एक तमंचा लोहा 315 बोर व 03 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर नाल में फसा हुआ है तथा दूसरे ने अपना नाम इमरान उर्फ ठाकुर पुत्र शमशाद निवासी सराय मियाँ थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़ बताया जिसके बाये पैंर में पिण्डली के नीचे खून बह रहा है तथा दाहिने हाथ के पास एक तमंचा 315 बोर पीतल बाड़ी तथा पास में 01 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर नाल में फंसा बरामद हुआ । तथा एक बदमाश मौके से भाग गया । फायरिंग की सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक क्वार्सी  छोटे लाल व अन्य थानो का फोर्स व थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारीगण व लैपर्ड मौके पर पहुंच गये । प्रभारी निरीक्षक क्वार्सी द्वारा उपस्थित फोर्स को ब्रीफ कर फरार अभियुक्त की तलाश हेतु काम्बिग की गई तो  उ0नि0 रुपचन्द्र सिंह व लैपर्ड 68 के कर्म0गण द्वारा भागे हुये अभियुक्त फहीम पुत्र मेहराज निवासी सराय मियाँ जंगलगढ़ी देहलीगेट वाली मस्जिद थाना देहली गेट जनपद अलीगढ़ को घटनास्थल से थोड़ा दूर पास के चरी के खेत में समय करीब 23.52 बजे पकड़ लिया ।  जिसकी जामा तलाशी से एक तमंचा देशी 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 मिस कारतूस बोर नाल में फंसा हुआ बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 798/20 धारा 307 (पु0मु0) बनाम चाहत उर्फ समीर आदि 03 नफर अभियुक्त उपरोक्त व मु0अ0सं0 799/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम चाहत उर्फ समीर व मु0अ0सं0 800/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम इमरान उर्फ ठाकुर उपरोक्त व मु0अ0सं0 801/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम फहीम उपरोक्त पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।


*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण -*  

1. चाहत उर्फ समीर पुत्र भूरा निवासी बाबरी मण्डी बजरिया सराय काले खाँ थाना सासनीगेट अलीगढ़  (घायल) 

2. इमरान उर्फ ठाकुर पुत्र शमशाद निवासी सराय मियाँ थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़ (घायल)

3. फहीम पुत्र मेहराज निवासी सराय मियाँ जंगलगढ़ी देहली गेट वाली मस्जिद थाना देहली गेट अलीगढ़


*बरामदगी का विवरण* 

1. एक तमंचा नाजायज 315 बोर मय 02 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस अभियुक्त चाहत उर्फ समीर उपरोक्त से 

2. एक तमंचा नाजायज 315 बोर मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस अभियुक्त इमरान उर्फ ठाकुर उपरोक्त से 

3. एक तमंचा नाजायज 315 बोर मय 02 जिन्दा  कारतूस अभियुक्त फहीम  उपरोक्त से 

4. एक मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पैलन्डर नं0- UP81-BM-0959 


अभियुक्त चाहत उर्फ समीर :-

1. मु0अ0सं0 798/2020 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना क्वार्सी , अलीगढ़ 

2. मु0अ0सं0 799/2020 धारा 25 ए एक्ट थाना क्वार्सी , अलीगढ़ 

3. मु0अ0सं0 486/2019 धारा 392 भादवि थाना क्वार्सी , अलीगढ़ 

4. मु0अ0सं0 509/2019 धारा 392 भादवि  थाना क्वार्सी , अलीगढ़ 

5. मु0अ0सं0 512/2019 धारा 392 भादवि  थाना क्वार्सी , अलीगढ़ 

6. मु0अ0सं0 423/2019 धारा 392 भादवि  थाना बन्ना देवी , अलीगढ़ 

7. मु0अ0सं0 266/2019 धारा 356 भादवि  थाना गांधी पार्क , अलीगढ़ 

8. मु0अ0सं0 279/2019 धारा 356 भादवि  थाना गांधी पार्क , अलीगढ़ 

9. मु0अ0सं0 421/2019 धारा 392 भादवि  थाना देहली गेट , अलीगढ़ 

10. मु0अ0सं0 422/2019 धारा 411 भादवि  थाना देहली गेट , अलीगढ़ 

11. मु0अ0सं0 425/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना देहली गेट , अलीगढ़ 

12. मु0अ0सं0 426/2019 धारा 18/20 एनडीपीएस  एक्ट थाना देहली गेट , अलीगढ़ 

13. मु0अ0सं0 557/2019 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट  थाना देहली गेट , अलीगढ़ 

14. मु0अ0सं0 317/2018 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट  थाना कोतवाली , अलीगढ़ 

15. मु0अ0सं0 186/2018 धारा 392 भादवि  थाना सिविल लाइन , अलीगढ़ 

16. मु0अ0सं0 222/2018 धारा 392 भादवि  थाना सिविल लाइन , अलीगढ़ 

17. मु0अ0सं0 227/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट  थाना सिविल लाइन , अलीगढ़ 

18. मु0अ0सं0 228/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट  थाना सिविल लाइन , अलीगढ़ 

19. मु0अ0सं0 233/2018 धारा 411 भादवि  थाना सिविल लाइन , अलीगढ़ 

20. मु0अ0सं0 385/2019 धारा 379/411 भादवि  थाना सिविल लाइन , अलीगढ़ ।


अभियुक्त इमरान उर्फ ठाकुर :- 


1. मु0अ0सं0 798/2020 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना क्वार्सी, अलीगढ़

2. मु0अ0सं0 800/2020 धारा 25 ए एक्ट थाना क्वार्सी, अलीगढ़

3. मु0अ0सं0 1021/2018 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट  थाना क्वार्सी, अलीगढ़

4. मु0अ0सं0 224/2017 धारा 379/411 भादवि  थाना कोतवाली , अलीगढ़ 

5. मु0अ0सं0 222/2020 धारा 13 जुआ एक्ट  थाना देहली गेट , अलीगढ़ 

6. मु0अ0सं0 699/2017 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट  थाना गांधी पार्क , अलीगढ़ 

7. मु0अ0सं0 7/2019 धारा  3/25 आर्म्स एक्ट   थाना सासनी गेट , अलीगढ़ 


अभियुक्त फहीम  :- 


1. मु0अ0सं0 798/2020 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना क्वार्सी, अलीगढ़

2. मु0अ0सं0 801/2020 धारा 25 ए एक्ट थाना क्वार्सी, अलीगढ़

3. मु0अ0सं0 182/2015 धारा 379/411 भादवि थाना देहली गेट, अलीगढ़

4. मु0अ0सं0 185/2015 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट  थाना देहली गेट, अलीगढ़

5. मु0अ0सं0 588/2009 धारा 323/504/325 भादवि  थाना देहली गेट, अलीगढ़

6. मु0अ0सं0 239/2018 धारा 392 भादवि0 थाना सासनीगेट अलीगढ

7. मु0अ0सं0 125/2017 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना वन्नादेवी अलीगढ

8. मु0अ0सं0 35/2020 धारा 392 भादवि0 थाना  इगलास अलीगढ 

9. मु0अ0सं0 38/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना इगलास अलीगढ ।

ऊपरोक्त लोंगो का आपराधिक इतिहास ।

Post a Comment

0 Comments