सीडीओ ने शौचालय के संदर्भ में की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश l

                           Photo:-  सप्ताहिक बैठक

अलीगढ़ / डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में समस्त खंड विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,परियोजना निदेशक, डीआरडीए,डीसी एनआरएलएम, एडीओ पंचायत,एपीओ मनरेगा  की सप्ताहिक बैठक मैं सामुदायिक शौचालय निर्माण तथा उसकी जियो टैग,पंचायत घर का निर्माण,स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाले हैं शौचालय जियो टैग की समीक्षा की गई।एपीओ से डिल पेमेंट मानव दिवस सर्जन जारी मस्टरोल मनरेगा मस्टर रोल ऐप की समीक्षा की गई सामुदायिक शौचालय निर्माण पंचायत भवन निर्माण में मनरेगा कन्वर्जेंस ना करने पर रोष प्रकट किया गया तथा निर्देश दिए गए  केवल आईडी जनरेट नहीं करना है बल्कि मस्टरोल भी जारी करने है संबंधित अभियंताओं को तत्काल टीएस करने के भी निर्देश दिए गए कल तक पंचायत घर तथा सामुदायिक शौचालय के मस्टरोल मंडे का साइड से जारी हो जाए शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति के प्रति विकासखंड अकराबाद,गंगीरी  चेतावनी जारी की गई  सार्वजनिक शौचालय निर्माण 15 दिन के भीतर शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए जो सार्वजनिक शौचालय पूर्ण हो चुके हैं उनके 3 दिन के भीतर  जियो टैग के निर्देश दिए गए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी आदेश जारी किया गया कि विकास भवन के सभी अधिकारी प्रतिदिन लाभार्थियों से स्वयं बात कर योजनाओं की स्थिति तथा लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी हासिल करेंगे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए की सिलाई केंद्र के पर्यवेक्षक के रुप में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनके द्वारा केंद्रों की सघन जांच की जाएगी परियोजना निदेशक को निर्देश जारी किए गए।एपीओ मनरेगा यदि कार्यो में शिथिलता प्रदर्शित करते हैं  उनका विकासखंड बदल दिया जाए  जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विकास खंड से 5 पंचायत भवन निर्माण की आज ही  टीएस करवाते हुए हैं मस्टर रोल जारी करवाएं सहायक अभियंता डीआरडीए मीटिंग में उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments