रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को मनाया रक्षा दिवस के रूप में मुस्लिम बहनों ने हिंदू भाइयों के बांधी राखी एकता एवं भाईचारे की कायम की नई मिसाल l

अलीगढ़/ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ द्वारा भाई-बहन के अटूट बंधन एवं स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा दिवस के रूप में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद की अध्यक्षता में मनाया गया इस अवसर पर मुस्लिम बहनों ने अपने हिंदू भाइयों के राखी बांधी इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया हर साल रक्षाबंधन को रक्षा दिवस के रूप में मनाती है और आज यह दिन और भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आज के दिन रक्षाबंधन और ईद का त्यौहार एक साथ मनाया जा रहा है हमारी गंगा जमुनी तहजीब एकता एवं भाईचारा सांप्रदायिक सद्भाव कि इससे बड़ी कोई और मिसाल नहीं हो सकती कि हमारी मुस्लिम बहनों ने अपने हिंदू भाइयों की कलाई पर राखी बांधी एवं हिंदू बहनों ने अपने मुस्लिम भाइयों के हाथ  पर राखी बांधी यही हमारे देश की तहजीब है हम सबको भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहिए और एकता एवं भाईचारे का पैगाम आम करना चाहिए
इस अवसर पर मुस्लिम बहनें हाजरा बेगम शबाना रुबीना आदि बहनों ने अपने हिंदू भाइयों विनोद गोस्वामी जय वीर सिंह शैलेंद्र सिंह पुनीत ठाकुर सिंह सुनील सविता शंभू सूर्यवंशी अजय तोमर के राखी बांधी इस अवसर पर सभी मुस्लिम बहनों ने राखी बांधते हुए कहा कि आज हमें बड़ी प्रशंसा हो रही है और बाबा फरीद आजाद जी द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है उसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस अवसर पर सभी हिंदू भाइयों ने रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम को आयोजित करने पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद का धन्यवाद दिया और कहा कि आज हमें इस कार्यक्रम में आकर बहुत ही प्रसंता एवं गर्व महसूस हो रहा है कि आज हमें मुस्लिम महिलाओं ने राखी बांधी है इस अवसर पर शहर विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद हसीन मुस्तकीम आजाद शानू मोहम्मद आसिफ खां मोहम्मद इस्लाम  शाज़ेब हसरत अली  शाह दान यूनुस मोहम्मद यामीन मोहम्मद बॉबी महफूज अली आदि लोग मौजूद रहे l

Post a Comment

0 Comments