कोरोना के दौरान फोटो ग्राफी का विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान :- मनोज अलीगढ़ी




अलीगढ़ / विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर स्वतंत्र फोटोजर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ ने कोरोना महामारी के दौरान मानवता हित में कार्य करने वाले योद्धाओं को अलीगढ़ की ऐतिहासिक इमारत घंटाघर पार्क में अपनी फोटोग्राफी से सलामी देते हुए उन्हें यादगार तस्वीरें भेंट की साथ ही स्वर्ण पदक व शाल उड़ा कर सम्मानित भी किया इस अवसर पर  वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अहमद सेवन, सोम प्रकाश शर्मा कोच बॉक्सिंग, रोहिताश कुमार 

विक्की साहित्यकार, विनय कांत अग्निहोत्री, साजिया सिद्दीकी, डॉ मीना बंसल, सईदा खातून, लीना कुमार, कमलेश यादव, रघुनाथ पाठक उत्तर प्रदेश पुलिस, शरद बंसल, मो. नदीम, जियाउल हक, वसीम, शिवकुमार, जितेंद्र कुमार, रामअवतार शर्मा, ओम प्रकाश बघेल आदि मौजूद लोगों को  यादगार स्वरूप  तस्वीर भेंट की गई  इस मौके पर  वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान अनजान लोगों की जिस तरह लोगों ने मदद की है वह उदाहरण है मानवता का ऐसे में फोटो ग्राफी का विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान रहा है यह तस्वीरें इतिहास के पन्नों में कम शब्दों में बात को कह कर जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा संदेश देने में कारगर साबित हुई है जिस तरह एक तस्वीर हजारों शब्दों को समेटे हुए बेबसी, भुखमरी, परेशानी और असहाय लोगों की मदद को बढ़े हाथों को बड़े स्तर तक समझाने का प्रयास करेंगी  
वही इस कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से
मौजूद अतिथियों ने स्वतंत्र वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी को शॉल उड़ा कर बुके भेंट कर और फोटो भेंट कर स्वागत किया 

Post a Comment

0 Comments