पत्रकारिता क्षेत्र व समाज हित में अपनी जिम्मेदारी का भलीभांति निर्वाहन करते हुए पत्रकारिता क्षेत्र व समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे l



                                      Photo :- धीरेन्द्र सिंह 
अलीगढ़ / नेशनल मीडिया क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन अवस्थी ने पत्रकारिता क्षेत्र में और समाज प्रति सेवा भावना को देखते हुए धीरेन्द्र सिंह को अलीगढ़ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि वह पत्रकारिता क्षेत्र व समाज हित में अपनी जिम्मेदारी का भलीभांति निर्वाहन करते हुए पत्रकारिता क्षेत्र व समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे तथा संगठन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका भी निभायेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता में एक जाना-पहचाना नाम है। अलीगढ़ से अपने पत्रकारिता के कैरियर की शुरुआत कर लखनऊ तक अपनी पहचान स्थापित की है। जिसके चलते कई बार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं।
इस  मनोनयन पर वरिष्ठ पत्रकार पं. गिरीश शर्मा, पंकज शर्मा, प्रकाश सिंह, आर.जे. ज्योति, सतेन्द्र कुलश्रेष्ठ, अभिषेक श्रीवास्तव, कल्पना सिंह, आशीष निगम, संतोष शर्मा, अभिषेक शर्मा, सुरजीत पुण्ढीर, आरपी शर्मा, अनिल चैधरी, प्रदीप सक्सैना, डा. निशित शर्मा, विक्रांत जौहरी, हरेन्द्र सिंह कालू, जीशान अहमद आदि पत्रकार व समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments