कुबेर परिवार के मुखिया विकास मालू द्वारा गरीबों को राशन किट का किया वितरण l



     (कुबेर परिवार के राशन किट वितरण से गरीबों के चेहरे पर आयी मुस्कान)

                       Photo :- कुबेर संस्था के पदाधिकारी

अलीगढ़ / अलीगढ़ शहर में भले ही लॉकडाउन को हल्का कर दिया हो लेकिन असमर्थ व्यक्तियों को अभी अपने परिवार के राशन पानी को लेकर मजबूरियों का सामना करना पड़ रहा है कुछ परिवार ऐसे हैं जो रात को भूखे सो जाते हैं ऐसी स्थिति में कुबेर परिवार के समाजसेवियों ने जगह जगह पर लोगों की मदद के लिए गरीबों के घर में लॉकडाउन में समस्या ना हो कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए एवं निर्धन असहाय व्यक्तियों के लिए राशन किट का वितरण किया है शहर में जगह-जगह कुबेर परिवार के समाजसेवियों द्वारा खाद्यान्न सामग्री किट बांटी जा रही है जिसमें एक किट का वजन 25 किलो है जिसको लॉकडाउन के बाद से ही लगातार वार्ड के हिशाबों से वितरित किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद से ही कुबेर परिवार के मुखिया विकास मालू समाजसेवी के रूप में हर तरीके से समाज सेवा में लगे हुए हैं  वहीं राशन किट वितरण के दौरान बीके शाहू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को खाद्यान्न सामग्री राशन किट आज शुक्रवार को ज्वालापुरी पीपल मंदिर वाली गली में 200 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री की राशन किट वितरित की गई हैं वहीं मौजूद सौरभ शर्मा ने कहा कि  शहर ही नहीं शहर के बाहर भी अन्य शहरों में जगह जगह पर कुबेर परिवार के समाजसेवियों द्वारा राशन किट का वितरण किया जा रहा है और लोगों से हर संभव मदद करने की बात भी कही गई हैं। खाद्यान्न सामग्री राशन किट वितरण करने में मुख्य रूप से मौजूद बीके साहू, सौरभ शर्मा, राकेश कुमार, आदि मौजूद रहे।_

Post a Comment

0 Comments