22 लाख रूपये की सनसनीखेज लूट का खुलासा, 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार ।


                       Photo :- प्रैस वार्ता करते हुए एसएसपी

अलीगढ़ / 01/06/2020 को थाना सिविल लाईन क्षेत्र के सबसे व्यस्तम बाजार समद रोड पर समय करीब 11.30 बजे सीएमएस कम्पनी के एजेन्ट से  तमंचे की बट सिर मे मारकर 22,48,800/- रूपये लूट कर ले गय़े थे। जिसके सम्बन्ध मे थाना सिविल लाइन्स पर वादी रजत शर्मा द्वारा मु0अ0सं0 222/2020 धारा 394 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।  भीड़ -भाड़ वाले इलाके मे दिन दहाडे हुई इस घटना से अलीगढ के व्यापारियो मे भय का माहौल पैदा हो गया, क्योकि घटना के समय हुई फायरिंग से जनता के 05 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। इस घटना के अनावरण करने तथा व्यापारियो के भय को खत्म करने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा घटना का अतिशीघ्र अनावरण हेतु दिये गये आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ मुनिराज जी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय अनिल समानिया के नेतृत्व मे 4 पुलिस टीमो का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीमो द्वारा दिन-रात अथक प्रयास किया गया, जिसमे घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फूटेज संकलित किये गये। जिनका गहनता के साथ विश्लेषण किया गया तो रजत शर्मा रुपयो से भरे बैग को बड़ी ही लापरवाही से लेकर आ रह था और दो लड़के पीछे से आये और वह बैग छीनकर ले गये। सी0सी0टी0वी0 फुटेज में रजत शर्मा द्वारा बैग छीनने का प्रतिरोध नहीं किया गया। रजत शर्मा द्वारा बताया गया कि उसके सिर में बदमाशो ने तमंचे की बट मारी परन्तु जब उसका मेडिकल कराया गया तो शरीर में कहीं भी चोट का निशान नहीं पाया गया इन सब तथ्यो के आधार पर रजत शर्मा से गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने अपने 06 साथियो के साथ घटना कारित करना बताया। उसकी गिरफ्तारी कर पुलिस टीम द्वारा 02 और अभियुक्त अभिषेक व रोहित की गिरफ्तारी की गयी, इनकी निशादेही पर लूट के रुपये बरामद किये गये। घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्त अमित वर्मा व शिवकुमार उर्फ गोलू को मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड में लूट के रुपये ले जाते हुए भमोला शमशान घाट के रास्ते पर पकड़ा गया दोनो गोली लगने से घायल है, अस्पताल में भर्ती हैं। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्तगण अमित वर्मा व शिवकुमार उर्फ गोलू के विरुद्ध थाना सिविल लाईन अलीगढ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सभी अभियुक्तगणो के कब्जे से घटना मे लूटे हुए रूपये मे से 12,21,000/- रूपये मय लूटे गये सीएमएस कम्पनी के बैग के साथ बरामद हुए है। अभियुक्तो से घटना मे प्रयुक्त 02 स्पलेन्डर मोटर साइकिले बरामद हुई है, जिसमे से 01 मोटर साइकिल थाना क्षेत्र हरदुआगंज से सम्बंधित अभियुक्तो द्वारा चोरी की गयी थी।
                           Photo :- पकड़े गए लुटेरे

*घटना का संक्षिप्त विवरण--*
सीएमएस कम्पनी की कैश वैन द्वारा प्रतिदिन लाखो रूपये का कैश इकठ्ठा करके उसको विभिन्न बैको मे जमा किया जाता है। जिसको देखकर विगत 04 महिनो से सीएमएस कम्पनी मे नौकरी करने वाले रजत शर्मा ने अपने मौहल्ले के पडोसी सुरजीत से इस कैश के विषय में बताया और उस कैश को लूटने की प्लानिंग सुरजीत के साथ की। सुरजीत ने अपने अन्य साथियों कालू, अमित, गोलू, , रोहित चौधरी, अभिषेक से अपने कैश को लूटने की योजना बनायी। इस योजना के तहत दिनांक 01/06/2020 को रजत शर्मा उपरोक्त ने कैश वैन को एल0आई0सी0 आफिस समद रोड से कुछ दूरी पर खडा किया ताकि उसके साथी आसानी से कैश की वैन को लूट सके। एक अभियुक्त कालू रजत शर्मा के पीछे पीछे रैकी करता हुआ उपर तक गया और जब रजत शर्मा कैश का बैग लेकर नीचे आने लगा तो जल्दी जल्दी नीचे उतरकर पहले से मौजूद साथियो को बालो में हाथ मारकर इशारा करके अलर्ट कर दिया। जैसे ही रजत शर्मा रूपये से भरा हुआ बैग लेकर नीचे उतरा तो मोटर साइकिल सवार उसके साथी मोटर साइकिल स्ट्रार्ट करके चल दिये और रामघाट रोड के पहने से वापस मोड़कर आये और रजत शर्मा द्वारा जानबूझकर लापरवाही से ले जा रहे सीएमएस कम्पनी के 2248800/- रूपये से भरे बैग को लूटकर  भाग गये।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण व बरामदगी –*
1. रजत शर्मा पुत्र राजीव शर्मा निवासी पुराने डाकखाने वाली गली थाना अकराबाद जनपद अलीगढ।
बरामदगीः- 01 लाख रुपये

2. अभिषेक उर्फ सुमित पुत्र रामबाबू निवासी दनियावली थाना अकराबाद जनपद अलीगढ।
बरामदगीः- 02 लाख 11 हजार रुपये

3. रोहित चौधरी पुत्र बीरेन्द्र चौधरी निवासी पीपली शहर थाना गोण्डा जनपद अलीगढ हाल पता अधारी पट्टी जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ।
बरामदगीः- 02 लाख 86 हजार रुपये

4.अमित वर्मा उर्फ भोलू पुत्र सुभाष निवासी ग्राम खालोर थाना जहागीराबाद जनपद बुलन्दशहर (पुलिस मुठभेड मे घायल)
बरामदगीः- 03 लाख 10 हजार रुपये, 01 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर व एक कारतूत जिन्दा 315 बोर  घटना में प्रयुक्त  मोटरसाईकिल हीरो होण्डा चोरी की

5. शिवकुमार उर्फ गोलू पुत्र अंगद निवासी नंगला जटपुरा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ। (पुलिस मुठभेड मे घायल)
बरामदगीः-03 लाख 14 हजार रुपये, 01 तमंचा देशी 315 बोर 03 खोखा कारतूस 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
एक अदद मो0सा0 स्पैलण्डर ब्लैक कलर

*कुल बरामदगी का विवरणः-*
1. 12 लाख 21 हजार रुपये नगद
2. अभियुक्त अमित वर्मा व शिवकुमार उर्फ गोलू से 02 तमंचा 315 बोर व 06 खोखा कारतूस 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
3. घटना में प्रयुक्त दो स्पलैण्डर मोटरसाईकिल

*नाम पता फरार अभुयिक्तगण-*
1. सुरजीत निवासी रायपुर मनीपुरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ।
2. कालू यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी कुआ थाना अकराबाद जनपद अलीगढ।

*आपराधिक इतिहासः-*
1. उपरोक्त अभियुक्तगणो में अभिषेक, रोहित, अमित वर्मा, शिवकुमार उर्फ गोलू ने हरदुआगंज में एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर चोरी की थी जिस सम्बन्ध में  मु0अ0सं0 108/20 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना हरदुआगंज पंजीकृत है। उक्त मोटरसाईकिल का प्रयोग लूट की घटना में किया गया है तथा अभियुक्तो से बरामद है।
2. फरार अभियुक्त सुरजीत मु0अ0सं0 739/18 धारा 376 भा0द0वि0 थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस से जेल गया था जो एक वर्ष तक जेल में रहा और दि0 06.06.19 को जेल से छूटा, उसी दौरान इसके आपराधिक सम्पर्क बने।

*उक्त घटना के खुलासे के फलस्वरुप  प्रमुख सचिव (गृह) लखनऊ  द्वारा 50,000 रुपये के नगद पुरुष्कार व DIG रेंज अलीगढ व ADG जोन आगरा द्वारा भी नगद पुरुष्कार की घोषणा की गयी है।

Post a Comment

0 Comments