2 मिनट का मौन धारण कर पुष्प अर्पित किए गए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई l

अलीगढ़ / नौजवानों के दिलों की धड़कन गरीबों,मजदूरों के चहिते भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद माननीय राहुल गांधी जी अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय पूरे भारत में लिया है पूरे देश में माननीय राहुल गांधी जी का जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा जैसा कि चीन बार्डर पर हमारे देश के वीर नौजवान  सैनिक शहीद हुये है भारत माता के जांबाज सैनिकों  की शहादत पर अलीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तोमर के नेतृत्व में कुँवार्सी कॉन्ग्रेस कैंप कार्यालय पर 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्प अर्पित किए गए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
इसके बाद  अलीगढ़ के धार्मिक स्थलों जैसे घंटाघर चर्च,नई बस्ती गुरुद्वारा, अब्बासी मस्जिद, रसलगंज मस्जिद, हकीम की सराय मंदिर, कटकुला शीतला मां का मंदिर को सेनीटाइज किया गया और सभी को जागरुक किया गया कोरोना जैसी इस महामारी में सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं मास्क लगाएं आज हमारा देश महामारी एवं दुख की घड़ी से गुजर रहा है।
सागर ने कहा क्योंकि हमारे देश ने 20 जांबाज सैनिकों  दो-तीन दिन पूर्व चीन के सैनिकों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई जिसके लिए पूरे देश में आज शोक की लहर फैली हुई है शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है आज पूरा भारत देश अपने वीर नौजवान भाइयों की शहादत को नहीं भूल पाएगा ,चीन हमारे देश में काफी समय से हमारी भूमि पर कब्जा 60 किलोमीटर कब्जा किए हुए और सरकार देश को गुमराह कर रही है इसकी सच्चाई जनता के सामने बतानी चाहिए काफी समय से सीमा पर तनाव चल रहा है लेकिन सीमा विवाद के समाधान पर सरकार कोई भी  गंभीर प्रयास नहीं कर पाई। मौजूद कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शाहिद खान, गुलजार अहमद,आजम खाँ, शमशाद मलिक उर्फ बबलू,नासिर,मलिक सादुल मलिक आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments