समाजसेवी खालिद खान ने नगला मल्लाह व फ्रेंड्स कॉलोनी में 100 पैकेट राशन बांटे, सैनिटाइजर कराया और मास्क वितरण किए



     Photo :- राशन वितरण करते हुए समाजसेवा खालिद खान

अलीगढ़ / समाजसेवा खालिद खान कोविड-19 कोरोनावायरस के समय लगातार गरीबों मजदूरों और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं और वह मदद राशन के रूप में, ईद की किट के रूप में, पैसों के रूप में, दवाइयों के रूप में और पके हुए खाने के रूप में दे रहे हैं, उन्होंने लॉक डाउन के लगभग 2 महीनों में अलीगढ़ मंडल के शहर विधानसभा कोल विधानसभा एवं बरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम किया और राशन वितरण किया और आज भी वह नगला मल्लाह व फ्रेंड्स कॉलोनी में 100 पैकेट खाद्य सामग्री के वितरण करने के लिए पहुंचे और वहां आस मोहम्मद पार्षद, फरीद खाँ, शाहरुख खान एक्स कोर्ट मेंबर एएमयू, हमीद भाई, अब्दुल कदीर एम०आई०एम की मौजूदगी में समाज सेवक ख़ालिद खान पप्पू ने राशन वितरण किया।

लोगों में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप जिसमें आज भी अतरौली व  गभाना आदि के 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसका उन्हें बेहद दुख हुआ और जल्द ही स्वस्थ होने की वह कामना करेगे उन्होंने कहा कि मैं रोजे में दुआ करूंगा कि वह जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जाएं और ईद से पहले ही अपने घर पहुंच जाएं।

Post a Comment

0 Comments