प्रत्येक लाभार्थी (मास्क, गमछा, दुपटटा, रुमाल आदि से) मुॅह ढक कर दुकान पर खाद्यान्न लेने जायेंगे ।



शासन की मंशा के अनुरूप अब कोई नहीं रहेगा भूखाः मण्डलायुक्त


              Photo:- मण्डलायुक्त  जी.एस. प्रियदर्शी

अलीगढ़/शासन की मंशा के अनुरूप मण्डलायुक्त  जी.एस. प्रियदर्शी ने बताया कि कोविड-19 वेैश्विक महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत मण्डल के सभी जनपदों में माह अपै्रल 2020 में 15 तारीख से 26 तारीख तक अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरण किया जायेगा। वहीं उन्होने कहा कि खाद्यान प्रत्येक कार्डधारकों को मिलना चाहिए, वहीं खाद्यान्न वितरण में कोटेदार कोई लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

उपायुक्त (खाद्य)  मदन यादव ने बताया कि सभी उचित दर दुकानों पर वितरण कराये जाने हेतु नोडल अधिकारियों की जिलाधिकारी के स्तर से ड्यूटी लगायी गयी है। वितरण के समय सोशल डिस्टेसिंग का प्रत्येक दशा में पालन किया जाना अनिवार्य है। इसके लिये रोस्टर निर्धारित कर टोकन के द्वारा कार्ड घारकों को चावल का वितरण किया जायेगा। चूंकि सभी कार्ड धारकों को यह खाद्यान्न निःशुल्क दिया जायेगा। इसलिये कार्डधारको से अपील है कि दुकान पर अनावश्यक भीड न लगायें। प्रत्येक उचित दर विके्रता अपनी दुकान पर साबुनध/सेनेटाईजर एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेेंगे। प्रत्येक लाभार्थी (मास्क, गमछा, दुपटटा, रुमाल आदि से) मुॅह ढक कर ही उचित दर दुकान पर खाद्यान्न लेने जायेंगे। उचित दर विके्रता सेनेटाईजर के उपरान्त ही प्रत्येक कार्डधारक को खाद्यान्न दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments