Photo :- पूर्व विधायक
अलीगढ़ / दिनांक 30-04-2020 को दोपहर से लगे जमातयों को वापस उनके घर अलीगढ़ से शामली भेजने के प्रयास में पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान को सफलता मिल गई है प्रशासन ने अभी रात 8:15 बजे जमातीयो का पहला जत्था जिसमें 3 कारों से लगभग 10 जमाती अपने घर के लिए आज रवाना हो रहे है।
पूर्व विधायक ने बताया कि काफी दिनों से परेशान लगभग 10 जमाती शाहनवाज पुत्र सलामतुउल्ला, रिजवान पुत्र फैयाज आरिफ पुत्र शब्बीर अव्वालीन पुत्र मोहब्बत अली, हारून पुत्र सुलेमान, समीर पुत्र इरशाद, नसीर पुत्र अहमद हसन, उमर पुत्र शहाबुद्दीन, मुजम्मिल पुत्र शमीम, लतीफ पुत्र इलाही बख्श को 3 कारों से वापस उनके घर शामली भेजने की बात प्रशासन से रखी प्रशासन इन सभी दसों जमाती यों को वापस घर भेजने की अनुमति प्रदान कर दी है जिस पर पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी अलीगढ़ एवं नगर मजिस्ट्रेट का आभार व्यक्त किया है इस अवसर पर पार्षद हाफीज अब्बासी, मुस्ताक अहमद, मोहम्मद मुजाहिद कादरी, एडवोकेट आले नबी आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments