पुलिस पर पथराव की घटना में इलाका पुलिस ने 34 नामजद लोगों के खिलाफ मुक्कदमा दर्ज कर किया है।


                  Photo :- पकड़े गए आरोपी 
अलीगढ़ / थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में बुधवार सुबह हुए पुलिस पर पथराव की घटना में इलाका पुलिस ने 34 नामजद लोगों के खिलाफ मुक्कदमा दर्ज कर किया है। पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश की कार्यवाही कर रही है। पथराव में एक सिपाही घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ़ धारा 147/336/307/323/504/269/271/188/427/332/353 व धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 व धारा 51/54 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
आपको बताते चले कि कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्रों में लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू कराने के आदेश के क्रम में बुधवार को उ0नि0 मोनू कुमार, उ0नि0 आदेशपाल हमराह सिपाहियों शिवम, विनीत, जुनैद, कपिल के साथ भुजपुरा रोड मॉर्केट सब्जी मण्डी की ओर गश्त कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस टीम को आमजन द्वारा काफी भीड-भाड व शोर-शराबा दिखाई दिया तथा लोगो में भगदड मची हुई थी। दोनो तरफ से आपस में कुछ लोग पथराव कर रहे थे।
पुलिस द्वारा उन लोगो को पथराव बन्द करने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई तो आरोपी फईम पुत्र पिनवा व रज्जु पुत्र पिनवा ने सीधे पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। जिससे सिपाही जुनैद सिर पर पत्थर लगने से चोटिल हो गया। शान्ति व्यवस्था हेतु जब पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया तो फईम व रज्जु उपरोक्त भुजपुरा कलवारी रोड से काफी संख्या में लोगो के लेकर आये और पुनः पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया।
इस मामले 34 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
नामजदों में से 1-हाजी सलीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी भुजपुरा रोड थाना कोतवाली नगर, अलीगढ़ 2-अलीम पुत्र जमील निवासी कलवारी खस्सो थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 3-इक्तियार उर्फ पुत्र इस्तियाक पुत्र बुनियाद अली निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 4-शारिक पुत्र इस्लाम उर्फ इकलाम निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 5-आसिफ पुत्र सिराज मिस्त्री निवासी कलवारी फारूखी मस्जिद के पास भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 6-फुरकान पुत्र इकबाल निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 7-मौ0 शरीफ पुत्र मोहम्मद रसीद निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ व 8-रफीक पुत्र रसीद निवासी कलवारी खस्सो थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments