सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। ऐसे में कुछ सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।




                                   Photo:- थर्ड पार्टी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। जिसके चलते सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। ऐसे में कुछ सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। आर्थिक क्षेत्र की बात करें तो बैंक और एटीएम सहित कई सुविधाएं मिलती रहेंगी। इससे संबंधित सूची यहां देखें-


covid-19, coronavirus, lockdown, bank, atm, financial sector, lockdown phase 2, lockdown 2, कोविड-19, कोरोना वायरस, लॉकडाउन, बैंक, एटीएम, लॉकडाउन 2

- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और आरबीआई नियमित वित्तीय बाजारों और संस्थाओं जैसे एनपीसीआई, सीसीआईएल, भुगतान प्रणाली ऑपरेटर और स्टैंडअलोन प्राइमरी डीलर सेवाएं देते रहेंगे।

- बैंकों की ब्रांच और एटीएम खुले रहेंगे। बैंकिंग परिचालन के लिए आईटी विक्रेता अपना काम करेंगे। बैंकिंग संवाददाता (बीसी), एटीएम संचालन और नकदी प्रबंधन एजेंसियां काम करेंगी।

a) बैंक शाखाओं को डीबीटी कैश ट्रांसफर के पूर्ण होने तक सामान्य काम के घंटों के अनुसार कार्य करने की अनुमति दी गई है।

b) स्थानीय प्रशासन को बैंक की शाखाओं में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात करना होगा। ताकि सामाजिक दूरी और कानून व्यवस्था बनी रहे।

- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और इससे अधिसूचित कैपिटल और डेबिट मार्केट सेवाएं जारी रहेंगी।

भारत के बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) और इंश्योरेंस कंपनियां अपना काम जारी रखेंगी।

बता दें इस वक्त पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। अभी तक दुनियाभर में वायरस के कारण 1 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 19 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत की बात करें तो यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 11,439 हो गई है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वायरस से निपटने की पूरी कोशिश कर रही हैं। देशभर में वायरस से 377 लोगों की मौत हो गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1306 है। यही कारण है कि वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

Post a Comment

0 Comments