जामा मस्जिद की जुमे की नमाज के बाद लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी l





            (नमाजियों को कोरोना से बचाव हेतु पंपलेट बांटे)

अलीगढ़ / जनपद में चलाए जा रहे कोरोना नियंत्रण अभियान, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत आज जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद की जुमे की नमाज के बाद लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई। इस अवसर पर शहर   मुफ्ती, समाजसेवी  गुलजार अहमद एवं अन्य उपस्थित थे। उपस्थित नमाजियों को कोरोना से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें के पंपलेट भी वितरित किए। ऊपरकोट स्थित अलीगढ़ हॉस्पिटल में शहर मुफ्ती की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जहां डा राहुल द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने, छींकने एवं खांसी के दौरान अपना मुंह ढकने, हाथ नहीं मिलाने, गले नहीं मिलने एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई। गोष्ठी में उपस्थित संभ्रांत लोगों से  बचाव हेतु आगे आने की अपील की गई।

इसके पश्चात शाह जमाल स्थित धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं एवं पुलिसकर्मियों को बचाव की जानकारी दी गई तथा अपील की गई कि 60 से अधिक उम्र के लोग घर से बाहर ना निकले एवं किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर जिला चिकित्सालय  , दीनदयाल चिकित्सालय एवं जेएन मेडिकल अस्पताल में अपना निशुल्क उपचार एवं टेस्ट कराएं। टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी  राजेश गुप्ता, मलेरिया निरीक्षक  जितेंद्र वार्ष्णेय एवं  मदन उपस्थित थे। नगरीय क्षेत्र में मलेरिया की 10 टीमों द्वारा पोस्टर अभियान चलाया गया एवं जिला/ महिला चिकित्सालय में एंटी लारवा दवा का छिड़काव भी किया गया। शाहपुर गोंडा में जिला कृषि रक्षा अधिकारी  राजेश कुमार द्वारा संचारी रोगों से बचाव की जानकारी हेतु एक गोष्ठी का आयोजन कर क्या करें क्या ना करें कि पेंपलेट भी वितरित किए गए।


Post a Comment

0 Comments