मंडलायुक्त महोदय द्वारा सभी 4 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक ली जिसमें की सभी अधिकारियों से कृषि के अलग-अलग अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की l

अलीगढ़ / कृषि विभाग अलीगढ़ मैं मंडलायुक्त महोदय द्वारा कृषि प्रक्षेत्र का निरीक्षण करते समय मंडलायुक्त महोदय द्वारा उप निदेशक शोध को वाटर रिसोर्सेज करने के लिए कहा गया जिससे कि वर्षा का पानी कृषि में खेती की मांग के अनुरूप उसे मिल सके और इसके अलावा वॉटर रिसोर्सेज करने से जल संरक्षण का भी कार्य होगा साथ ही कृषि संयुक्त निदेशक मंडल अलीगढ़ के कार्यालय में  मंडलायुक्त महोदय द्वारा सभी 4 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक ली
जिसमें की सभी अधिकारियों से कृषि के अलग-अलग अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और फसल बीमा करने को और ज्यादा सक्रियता से करने को कहा साथ ही फसल बीमा में हॉर्टिकल्चर शामिल नहीं है इसके लिए भी बताया माननीय मंण्डलायुक्त महोदय द्वारा सभी लीड बैंक मैनेजर को फसल बीमा के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए कहा और किसानों द्वारा बीमा रिन्यूअल नहीं कराया जाता उन्हें जानकारी कराएं जो फसल बीमा में फसल लिखी हो कसब को वह फसल बताएं जिससे कि वह अपनी खेती में वही फसल करे जो उसकी केसीसी में लिखी हुई है अधिकतर किसान को जानकारी ना होने के कारण केसीसी में जो फसल लिखी है वह ना करके दूसरी फसल वह देता है तो उसे उस फसल बीमा का लाभ नहीं मिल
पाता तो सभी लीड बैंक मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा की सभी बैंक का केसीसी करते समय कृषक को केसीसी में कौन सी खेती वह लिखवा रहा है उसे जानकारी दें ताकि वह लाभ उठा पाए और जो केसीसी कार्ड अन एक्टिव हैं उन्हें डिलीट करें साथ ही मंडलायुक्त महोदय ने उप निदेशक कृषि को निर्देश देते हुए कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर गोष्टी करें जिसमें की पराली ना जलाने के लिए कृषकों को प्रेरित किया जाए और विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी ली।
इस बैठक में मंण्डलायुक्त महोदय के साथ संयुक्त निदेशक कृषि अलीगढ़ मंडल उप निदेशक कृषि अलीगढ़ प्रभारी उप निदेशक कृषि हाथरस एवं एटा पीपीओ अलीगढ़ डीएचओ अलीगढ़ के एलडीएम अलीगढ़ आदि कृषि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments