मण्डलायुक्त ने अलीगढ़ विलिंगडन क्रिकेट पवेलियन में किया नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन l


अलीगढ़ / मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने आज अलीगढ़ विलिंगडन क्रिकेट पवेलियन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने वाली नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हवा में रंग बिरंगे गुब्बारे तथा कबूतर छोड़कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर द्वारा खिलाड़ियों के माध्यम से लोगों को खेल भावना से खेलने एवं आपसी एकता का संदेश दिया गया। मंडलायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्रिकेट टीमों से परिचय कर खेल को पारदर्शिता एवं लगन से खेलने की बात कहीं गयी तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एवं पॉलिथीन मुक्त अभियान में सहयोग करने की अपील भी की गयी।

मंडलायुक्त ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरा सौभाग्य है कि ए.एम.यू ऐसी विश्वविख्यात शिक्षण संस्था के संस्थापक सर सैयद अहमद खान द्वारा स्थापित ए.एम.यू गेम्स कमेटी का क्रिकेट क्लब के इस ऐतिहासिक मैदान जहां पर लाला अमरनाथ, कपिल देव जैसे महान खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया, ऐसे मैदान में मेरे द्वारा नार्थ जोन ऐसी बड़ी प्रतियोगिता का उद्घाटन कराया जा रहा हो यह गर्व की बात है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने मंडलायुक्त का स्वागत करते हुए बाहर से आई हुई सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजर ,टीम कोच का एएमयू में स्वागत करते हुए कहा कि आप सब अपने-अपने यूनिवर्सिटी के एम्बेसडर हो। आप अपने अनुशासन एवं बेहतरीन खेल प्रदर्शन से अपने यूनिवर्सिटी का प्रेरणादायी संदेश लोगों तक पहुचायेंगे। अन्त में मंडलायुक्त को स्मृति चिन्ह जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर जमील अहमद द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन एएमयू क्रिकेट के प्रशिक्षक डॉक्टर फैसल शेरवानी द्वारा किया गया । इस अवसर पर उपकुलपति अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रोफेसर अख्तर हसीब, आयोजक चेयरमैन प्रोफेसर अमजद अली रिजवी ,एआईयू के पर्यवेक्षक नूर मोहम्मद सहित एएमयू प्रॉक्टर अफीफ उल्ला खान, प्रोफेसर मोइनुद्दीन, डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान खान, असिस्टेंट डायरेक्टर अरशद महमूद ,मोहम्मद अहमद, मोहम्मद गुफरान ,सरफराज अहमद, सूबेदार युसूफ खान ,प्रशिक्षक खुसरो मारूफ, प्रशिक्षक सरदार हुसैन ,मोहम्मद शहाब खान , मोहम्मद नावेद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments