शिवानी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा इनकी ईलाज की बेहद जरूरत है उन्होंने आराध्या हॉस्पिटल सिनौली हाईवे पर रेफर कर दिया वहां पहुंचकर महिला को एडमिट किया गया आईसीयू में रखा गया उसकी मृत्यु हो गई

 अलीगढ़  / थाना गांधी पार्क का मामला सामने आया संगीता नाम की महिला शिवानी हॉस्पिटल एटा चुंगी मैं एडमिट किया 14 साल के बाद कोई संतान ना होने की वजह से ऊपर वाले ने 14 साल के बाद संतान को जन्म देने के लिए उसे एडमिट किया प्रसव के दौरान दो बच्चों को जन्म दिया परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने हमसे कहा था नॉर्मल डिलीवरी करा देंगे बाद में उन्होंने ऑपरेशन कर दोनों बच्चों को बाहर किया जच्चा बच्चा दोनों ही स्वास्थ थोड़ी देर बाद
शिवानी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा इनकी ईलाज की बेहद जरूरत है उन्होंने आराध्या हॉस्पिटल सिनौली हाईवे पर रेफर कर दिया वहां पहुंचकर महिला को एडमिट किया गया आईसीयू में रखा गया एंड उसकी डेथ हो गई परिजनों ने बताया इलाज में लापरवाही बरतने पर डॉक्टर ही इसके जिम्मेदार हैं थाना गांधी पार्क में तहरीर देकर शिवानी हॉस्पिटल आराधना हॉस्पिटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है l पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है आगे देखना यह है मृतक के घरवालों को न्याय कब तक मिल पाता है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है l इस मौके पर भाजपा नेता राजीव भारती अपने वाल्मीकि समाज के साथ मौजूद थे l

Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
Nice good portal