अलीगढ़ / मा0 मुलायम सिंह यादव सांसद व पूर्व रक्षा मंत्री संरक्षक समाजवादी पार्टी का 81 वा जन्मदिन बरगद हाउस ख्वाजा हसन जिब्रान के आवास पर केक मिठाई खिलाकर बड़ी धूमधाम से बनाया इस मौके पर ख्वाजा जिब्रान ने कहा नेताजी ने जमीन से उठकर जनता के हित में कार किए दवा पढ़ाई सिंचाई का नेताजी का नारा था
उसको सपा सरकार में मुख्यमंत्री रहते पूरे किए और रक्षा मंत्री रहते हैं जो हमारा फौजी बॉर्डर पर लड़का था और बॉर्डर पर मर जाता था उसकी बॉडी परिवार को नहीं मिल पाती थी नेता जी ने जो सिपाही शहीद हुआ उसको उनके परिवार तक लाने की वह सम्मान दिलाने का कार नेताजी ने किया उससे पूरा देश नेताजी को नेता मानता है उनके बताए रास्ते पर आज उनके पुत्र माननीय अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष चल रहे हैं आने वाली सरकार 2022 मैं सपा की बनेगी इस मौके पर उपस्थित शहजाद अल्वी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा ठाकुर गजेंद्र सिंह पुर जिला अध्यक्ष शादाब प्रदेश सचिव इसरार सोलंकी Mahua Sen मेवाती डॉक्टर नाज़नीन शहीद छात्र नेता मंत्र जिम किदवई सबा खान शराफत खान यशराज खान नसीम हैदर सलीम खान राकेश अब्बासी कल्लू शेरवानी इस्लाम सैफी सलीम राजा नीतू शर्मा मुकेश सूर्यवंशी जावेद खान आरबी शर्मा समीर चौधरी आदि लोग मौजूद थे
उसको सपा सरकार में मुख्यमंत्री रहते पूरे किए और रक्षा मंत्री रहते हैं जो हमारा फौजी बॉर्डर पर लड़का था और बॉर्डर पर मर जाता था उसकी बॉडी परिवार को नहीं मिल पाती थी नेता जी ने जो सिपाही शहीद हुआ उसको उनके परिवार तक लाने की वह सम्मान दिलाने का कार नेताजी ने किया उससे पूरा देश नेताजी को नेता मानता है उनके बताए रास्ते पर आज उनके पुत्र माननीय अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष चल रहे हैं आने वाली सरकार 2022 मैं सपा की बनेगी इस मौके पर उपस्थित शहजाद अल्वी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा ठाकुर गजेंद्र सिंह पुर जिला अध्यक्ष शादाब प्रदेश सचिव इसरार सोलंकी Mahua Sen मेवाती डॉक्टर नाज़नीन शहीद छात्र नेता मंत्र जिम किदवई सबा खान शराफत खान यशराज खान नसीम हैदर सलीम खान राकेश अब्बासी कल्लू शेरवानी इस्लाम सैफी सलीम राजा नीतू शर्मा मुकेश सूर्यवंशी जावेद खान आरबी शर्मा समीर चौधरी आदि लोग मौजूद थे
0 Comments