सैंकड़ों कीड़े पड़े निरीह व्यक्ति को मानव उपकार ने अस्पताल में कराया भर्ती, भर्ती के दौरान चिकित्सक छोड़ भागे मैदान, मामला ऊपर तक पहुंचने पर सीएमएस नें स्वयं लिया संज्ञान l

   निरीह युवक सलमान का अस्पताल में शुरू हुआ इलाज, मानव सेवकों नें निभाई देव दूतों की भूमिका, योगी

अलीगढ़ / एक और जहां पितृ पक्ष शुरू हो चुके हैं,लोग पुण्य की प्राप्ति के लिए दान- धर्म के कार्य कर रहे हैं।वहीं, मानव उपकार सामाजिक संस्था के मानव सेवकों नें शनिवार को सड़क पर एक पैर में कीड़े पड़े बीमार निरीह युवक को काफी जद्दोजहद के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज शुरू करवा दिया है। दोपहर को मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी को सूचना मिली कि एक गंदा सा आदमी,जिसके एक पैर में कीड़े पड़े हुये हैं वो सराय रहमान में भार्गव पैट्रोल पंप के सामने दर्द से कराह रहा है।सूचना मिलनें पर मानव उपकार के चेयरमैन पंकज धीरज, विष्णु पीतल,जितेंद्र टीडी,रामकुमार सूर्यवंशी,ओपी लाला, अतुल राजा,मोनू वार्ष्णेय,तरुण वार्ष्णेय आदि
क्विक रेस्पॉन्स टीम(क्यूआरटी) अध्यक्ष बंटी के साथ मौके पर पहुंच गई।जहां एक तिरपाल से स्वयं को ढके, एक धूल-धूसरित युवक कराह रहा था।बेहद दुर्गंध के बीच उस पर बुरी तरह से मक्खियां लगी हुई थीं। *किन्हीं देव दूतों की तरह वहां पहुंचे मानव सेवकों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर, उसे जिला मलखान सिंह अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया।*      .... लेकिन वहां की स्थिति बड़ी पीड़ा दायक निकली*,बुलावे के बाद काफी देर तक ड्यूटीरत कोई भी चिकित्सक उस युवक को देखनें तक नहीं आया।केवल वार्ड बॉय ऋषिओंम ने उसकी खबर ली।जबकि मौजूद चिकित्सक वहां से दाएं बाएं खिसक लिए।सीएमएस को फोन पर उक्त की जानकारी संस्था द्वारा दिये जानें पर भी,केवल ड्यूटीरत चिकित्सकों नें वार्ड बॉय से पूंछ कर ही उसको पर्चे पर सेफ्टिक बताते हुए ,दवा लिख कर वार्ड 5 में रैफर कर इतिश्री कर ली।जबकि,मानव सेवकों नें बेहद बदबू के वाबजूद स्वयं द्वारा लाई दवा से उसके सड़-गल चुके पैर से सैंकड़ों की संख्या में जिन्दे कीड़े निकाले। पीड़ित के पर्याप्त इलाज के लिए होती जदोजहद के बीच मानवीय संवेदनाओं की अवहेलना होते देख,मानव सेवक पंकज धीरज नें डीएम वार रूम को उक्त की सूचना दी।जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ईडीएम मनोज राजपूत नें जिला अस्पताल अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर गंभीरता पूर्वक इलाज़ करनें की बात कही। *एक असहाय पीड़ित के इलाज़ के अधिकार पर होती गहमा गहमी के बीच,काफी देर बाद स्वयं सीएमएस डॉ रामकिशन पहुंच गये।* फलस्वरूप उन्होंने मामले को गंभीर जान अधीनस्थ चिकित्सकों के साथ पीड़ित की पर्याप्त चिकित्सा के लिए वार्ड 2 में भर्ती करवाया।    पीड़ित युवक एक मुस्लिम है,जिसनें अपना नाम सलमान(25 वर्ष)पुत्र जफ़र निवासी मोहल्ला,पटीयान ,अंबेटा गंज ,जिला सहारनपुर (उप्र) बताया है।  *उधर,मानव उपकार नें असहायों की चिकित्सा प्रणाली में अस्पताल प्रशासन व चिकित्सकों के द्वारा बरती जा रही बेपरवाही को पीएम व सीएम तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है और पूरे घटना क्रम को ट्वीट ,मीडिया व सोशल मीडिया पर भेज रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments