अमर शहीद सरदार भगतसिंह जी जन्मदिन मनाया और चित्र पर पुष्प अर्पित किए l



       Photo :- अमर शहीद सरदार भगतसिंह जी 

अलीगढ़ / कैंप कार्यालय पर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सागर सिंह तोमर के नेतृत्व में अमर शहीद सरदार भगतसिंह जी जन्मदिन मनाया और चित्र पर पुष्प अर्पित किए वहीं उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा सरदार भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर, 1907 लायलपुर पंजाब मैं हुआ था मृत्यु- 23 मार्च, 1931, लाहौर, पंजाब शहीद भगत सिंह जी का नाम विश्व में 20वीं शताब्दी के अमर शहीदों में बहुत ऊँचा है भगतसिंह ने देश की आज़ादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया वह आज के युवकों के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श है भगतसिंह जी  ने हमारे देश के लिये ही जीये और उसी के लिए शहीद भी हो गये  कसम तुमको वतन वालो कभी मायूस ना होना मनाना जश्न आजादी न मेरे वास्ते रोना निगाहे  मौत से भी हम मिलाने से नही डरते
शहीद भगत सिंह को जन्म दिन पर सादर नमन उपस्थित लोगों में उमेश अग्रवाल,गुलजार अहमद, राजकुमार सिंह,गिरीश कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह,रविंद्र कुमार,राजवीर सिंह,गजेंद्र कुमार,आदि लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments