श्रद्धा और सादगी के साथ मनाई गई अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व.पण्डित विनोद गौतम की प्रथम पुण्यतिथि गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि l



 अलीगढ़ । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व.पण्डित विनोद गौतम की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शहर व जनपद के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें याद करते हुए अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर स्व. पं.विनोद गौतम के पुत्र और युवा नेता पण्डित अनुराग गौतम व डॉ.ऋषभ गौतम समेत पूरे परिवार की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन क्वार्सी बिजली घर के पीछे एस बी बी एम इण्टर कॉलेज पर रखा गया जहाँ पर जहां सर्वप्रथम विद्वान आचार्य पण्डित अश्विनी देहलवी के सानिध्य में हवन यज्ञ का आयोजन रखा गया
और फिर कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलन स्व.पण्डित विनोद गौतम की धर्मपत्नी श्रीमती वीना गौतम ने सम्पन्न कराया।खास बात ये है कि इस सादगी भरे कार्यक्रम में यहाँ भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर श्योराज सिंह ने स्व.पं. विनोद गौतम के शानदार व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्हें विप्र समाज का बहुत बड़ा हितैषी बताया।उन्होंने पण्डित विनोद गौतम को शहर का प्रमुख शिक्षाविद बताया और कहा कि उनके द्वारा शिक्षित किये गए छात्र छात्राएं आज बड़े बड़े पदों पर बैठकर आज देश व दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर यहां सभी ने श्री गौतम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।विप्रकुल गौरव और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. पण्डित विनोद गौतम की पहली पुण्य तिथि पर रखे गए इस कार्यक्रम में यहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर श्योराज सिंह,महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा सिंह के हितेन्द्र उपाध्याय बंटी,अन्नू आजाद,राजा पण्डित,राजेश गौड़,संजय शर्मा राजा भैया,राम अवतार शर्मा,विराट पचैरी, राकेश शर्मा,आशीष शर्मा,लक्ष्मी शर्मा,संदीप दुबे,नारायण सारस्वत,दिनेश शर्मा,राहुल प्रधान,इं.राकेश शर्मा,बॉबी गौतम,विकास भारद्वाज,पं.आदित्य नारायण अवस्थी,प्रवेन्द्र सिंह गुड्डू,सौरभ पंडित,डॉ.नागेश वार्ष्णेय,डॉ. केशव गुप्ता,डॉ.जयंत शर्मा,डॉ.विभव वार्ष्णेय,डॉ.अनूप, डॉ.भरत वार्ष्णेय,डॉ.रमा,डॉ. शिव समेत स्व.पं.विनोद गौतम के परिवारीजन चिर परिचित इष्ट मित्र अथवा रिश्तेदार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments