उत्तराखंड से उमेश राणा की रिपोर्ट:-महंगाई भत्ता लागू होने पर कर्मचारियों ने हर्ष एवं खुशी के साथ मिष्ठान वितरण करते हुए एक दूसरे को बधाई दी l

 
लालकुआं। शासन द्वारा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआँ  के कर्मचारियों को  महंगाई भत्ता वृद्धि आदेश जारी कर एक सौगात दी गई है  महंगाई भत्ता लागू होने पर कर्मचारियों ने हर्ष  एवं  खुशी के साथ मिष्ठान वितरण करते हुए एक दूसरे को बधाई दी  दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुग्ध विकास सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी किए गए पत्र का हवाला देते हुए बताया  कि उत्तराखंड शासन ने डेयरी फेडरेशन पशु आहार निर्माण शाला और दुग्ध संघ के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं उन्होंने कहा की निदेशक डेयरी विकास को जानकारी दी गई है कि दुग्ध संघ कर्मचारियों को 1 जनवरी 2018 से अभी तक  कर्मचारियों को क्रमशः 30 जून 2018 तक 3% महंगाई भत्ता  तथा 1 जुलाई 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक 6% महंगाई भत्ता और 1 जनवरी 2019 से 30 जून 2019 तक 6% महंगाई भत्ता दिया है  कर्मचारियों को शासन द्वारा 1 जनवरी 2018 से अब तक क्रमशः 15% महंगाई भत्ता बढ़ा दिए जाने की स्वीकृति से कर्मचारियों में खुशी की लहर है इस अवसर पर दुग्ध संघ सामान्य प्रबन्धक अजय क्वीरा, प्रशासन प्रभारी, अशोक कुमार , दुग्ध संघ कारखाना प्रबन्धक अतुल गुप्ता, सहायक प्रबन्धक इन्जी एच.सी.आर्या, सहायक प्रबन्धक वित्त उमेश पढालनी,  प्रभारी ए.एच.डा0रमेश कुमार, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस.खत्री सहित दुग्ध संघ के कर्मचारियों ने शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है

Post a Comment

0 Comments