बिंदुखत्ता के खुरियखत्ता क्षेत्र की निवासी महिला हीरा देवी को आज सुबह सांप ने डस लिया l

लालकुआं।   जब परिजन बिंदुखत्ता के खुरियखत्ता  क्षेत्र की निवासी  महिला हीरा देवी को आज सुबह सांप ने डस लिया उन्हें हल्द्वानी चिकित्सालय लेकर जा रहे थे तब उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पेशे से कृषक ईश्वरी दत्त की पत्नी हीरा देवी जब आज सुबह रसोई में नाश्ता बनाने के लिए जा रही थी कि वहां पहले से ही बैठे सांप ने उन्हें डस लिया परिवार को इसका पता चला तो उन्हें तुरंत  हल्द्वानी चिकित्सालय ले जाने लगे किंतु जहरीले सांप का जहर उनके शरीर में फैल चुका था  जिस की वजह से  रास्ते में ही हीरा देवी की मौत हो गई घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत फैल गई है तथा उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments