उत्तराखंड से उमेश राणा की रिपोर्ट :-तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज की टीम ने दो हाइवा ट्रकों को बिना रॉयल्टी एवं अन्य कागजों के उपखनिज सामग्री ले जाते हुए पकड़ा है।

किच्छा उधम सिंह नगर/
 तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज की टीम ने दो हाइवा ट्रकों को बिना रॉयल्टी एवं अन्य कागजों के उपखनिज सामग्री ले जाते हुए पकड़ा है। दोनों ही वाहनों को विभागीय कार्यवाही करते हुए सीज कर के डोली रेंज कैंपस में खड़ा कर दिया है।
              मिली जानकारी के अनुसार कल जब तराई पूर्वी वन विभाग डौली रेंज की टीम गस्त कर रही थी तभी   किच्छा -बरेली  राष्ट्रीय राजमार्ग पर किच्छा बाइपास के निकट  टाटा हाईवा ट्रक  UK 06 CB 3460 तथा दूसरा टाटा हाईवा ट्रक UK06 CB 1974 को रूटीन चैकिंग के लिए रोका गया। किंतु जैसे ही टीम द्वारा वाहनों को रोकने के लिए वन कर्मियों द्वारा इशारा किया गया किंतु हाइवा ट्रक के चालक  वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर रफू चक्कर हो गए। तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में बिना रॉयल्टी एवं बिना उचित प्रपत्रो के लगभग 230 एवं 220 कुंतल अवैध रेता ले जाया जा रहा था। जिसके बाद वन विभाग टीम  द्वारा दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। दोनों वाहनों को डौली रेंज मुख्यालय में खड़ा कर दिया गया है। अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध बिना निकासी प्रपत्रों के उपखनिज का अभिवहन करने  पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है। तथा प्रकरण की जांच की जा रही है वन क्षेत्राधिकारी,डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी। तथा अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

Post a Comment

0 Comments