अलीगढ़। देश के युवा वर्ग में राष्ट्र प्रेम की ऊर्जा का संचार करनें व आतंकवाद के विरोध में आयोजित होने बाली सेमिनार में आल इंडिया एन्टी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एम एस बिट्टा को अलीगढ़ आने का निमंत्रण दिल्ली में वीर शहीद फाउंडेशन द्वारा दिया गया है।। आतंकवादी घटनाओं में अमर शहीदों के परिवारी जनों की एक संरक्षक की भांति सेवा कर रहे राष्ट्रभक्त एम एस बिट्टा ,एक आतंकवादी घटना में अपना एक पैर गंवा चुके हैं। हमेशा आतंकवादियों से उन्हें जान का खतरा बनें रहनें की बजह से केंद्र सरकार द्वारा उन्हें जेड सुरक्षा दे रखी है। वीर शहीद फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज धीरज नें उनसे ,स्वतंत्रता दिवस से पूर्व मुलाकात में , सितंबर में प्रस्तावित " आतंकवाद और युवा " विषयक सेमिनार में आने का आमंत्रण दिया।इस दौरान रतन वार्ष्णेय, योगेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
0 Comments