कार्यक्रम पेश करके नन्हे मुन्हे बच्चों ने किया देश भक्ति के रंग से सराबोर




 अलीगढ़ ।नन्हे-मुन्ने बच्चों की देशभक्ति से जुड़ी रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच में महानगर के सारसौल जीटी रोड स्थित विद्या मंदिर स्कूल पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार ने ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन की परंपरा को निभाया और फिर स्वागत सत्कार के उपरांत चौकी प्रभारी ने बच्चों को सम्मानित भी किया। इस दौरान बच्चों ने यहां पर देशभक्ति से जुड़ी तमाम प्रस्तुतियां,सामूहिक नृत्य अथवा अन्य कार्यक्रम पेश किए जिनकी सभी ने सराहना करते हुए तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सोनू दीक्षित और प्रधानाध्यापिका सपना दीक्षित ने सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार जतायारोशनी, पूनम,जतिन,वाणी और मंजू ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से सभी के अंदर देशभक्ति का जोश भर दिया। इस अवसर पर सोनू दीक्षितऔर सपना दीक्षित के अलावा रवेंन्द्र उपाध्याय,कांति प्रसाद,दीपक,प्रशांत,शिवानी,अंशिका, भारती,सर्वेश,प्रीति,संजू और ज्योति समिति स्कूल के स्टाफ का योगदान काफी सराहनीय रहा।ज के सानिध्य में नवीन फल मंडी धनीपुर में श्री राधे फ्रूट एंड वेजिटेबल्स कंपनी  का उदघाटन रखा गया।जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद इस नई दुकान का  मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने ना सिर्फ उदघाटन किया बल्कि इस अवसर पर कमिश्नर अजयदीप सिंह ने प्रतिष्ठान के संचालक और विजयगढ़ ग्राम भूरा की गढ़ी निवासी सेवानिवृत्त फौजी कमल बाबू उपाध्याय के पुत्र निपुण उपाध्याय को उज्जवल भविष्य और उनके व्यापार के लिए शुभकामनाएं दी।इस दौरान कमिश्नर अजय दीप सिंह ने कहा कि अब सारसौल फल मंडी की सुविधा समाप्त करके धनीपुर की फल मंडी में आए दुकानदारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस अवसर पर यहां नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल मंडी सचिव अशोक सिंह सोलंकी व युवा नेता अनुराग गौतम के अलावा ब्रजेश वशिष्ठ,आचार्य गौरव शास्त्री,एन. डी.कौशल और सहदेव उपाध्याय समेत अनेक लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे l
और
स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जीटी रोड सारसौल के निकट विद्या मंदिर स्कूल में रखे गए स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में यहां पर मोहित,वीरेंद्र,दिव्यांशी,तनु,

Post a Comment

0 Comments