जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में कई स्कूल,कॉलेजो में हुए जलशक्ति अभियान को लेकर कार्यक्रम,छात्र,छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व रैली निकाल कर किया लोगो जागरूक।





             जल संचयन की जिम्मेदारी हम सब की-डीआईओएस।


अलीगढ़ / डी एम चंद्रा भूषण सिंह के निर्देश पर डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज  कई स्कूल कॉलेज में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमे नोरंगी लाल इंटर कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक,स्लोगन विजडम पब्लिक स्कूल,सन्त फिदेलिस स्कूल जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने लम्बी मानव श्रंखला तैयार की नन्हे हाथों में जल की महत्ता दर्शाते हुए तथा जल के बिना मानव जीवन नहीं होगा के प्रेरक पोस्टर थे,लम्बी मानव श्रंखला को देखकर राम घाट रोड़ पर चलने वाले यात्रियों के कदम रुके बिना नहीं रह सके,
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य फ़ादर स्टेनी स्कूल स्टाफ़ के साथ मौजूद रहे तथा यातयात पुलिस का भी पुर्ण सहयोग रहा,स्लोगन प्रतियोगिता अल बरकत पब्लिक स्कूल,
एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में जल शक्ति अभियान 2019 के अंतर्गत जल संरक्षण तथा जल संचयन से सम्बंधित स्लोगन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया,सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया,जल संचयन जागरूकता रैली ओएलएफ स्कूल,पौधरोपण एमयू कॉलेज,बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज अलीगढ़ के छात्रों द्वारा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक किया गया,डी ए वी इण्टर कॉलेज अलीगढ में आज जल शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्रों ने स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया,पौधरोपण गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज,एचबी इंटर कॉलेज,कठपुतली प्रतियोगिता चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुए।

इस मौके पर स्कूल,कॉलेज के छात्रों छात्राओ द्वारा जल संरक्षण के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे भूगर्भ में जितना जल आज विद्यमान है वह शीघ्र ही समाप्ति की ओर है यदि हम किसी प्रकार से उसका दुरुपयोग करते रहे हम आते जाते बस्तियों की गलियों में देखते हैं कि पानी की टंकियों में से चल व्यर्थ ही बह रहा है लोग पानी की टंकियों को खुला छोड़ देते हैं और उन टंकियों में से चल बाहर निकलता रहता है जिसका कोई औचित्य नहीं है हमें यहां भी ऐसी अव्यवस्था दिखाई दे वही हमें उसे रोक कर सुधारना चाहिए,इसके साथ ही कई स्कूल कॉलेजो में पानी को सरंक्षित करने के उपाय भी किये गए,और बृक्षारोपण किया जिसमे छात्र, छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक श्री धमेंद्र शर्मा ने कहा कि डीएम अलीगढ़ के निर्देश पर सभी कॉलेजो में जलशक्ति अभियान चलाया जा रहा है और सभी स्कूल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुए तथा छात्रो को बताया गया है कि बारिश में जो जल आ रहा है उसका भी सदुपयोग होना चाहिए वह भी ऐसे ही बह जाता है और चला जाता है ।यदि जल का हमने संरक्षण नहीं किया तो आज जिस तरह से हम देखते हैं कि पेट्रोल की कमी है हमारे देश में डीजल की कमी है उसी प्रकार से एक दिन हमारे देश में पानी की कमी हो जाएगी।इसलिए हमारे पास जो भी दैवीय निधियां हैं उनका हमें प्रत्येक स्थिति में संरक्षण करना है। हमारे शासन और प्रशासन हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का भी ऐसा हम सबसे आगे हैं अतः हमें जल संरक्षण के मामले में जागरूक रहना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments